जिला दैनिक यात्री संघ ने दिया उन्नाव सांसद डॉ साक्षी महाराज को ज्ञापन ।।
उन्नाव :- आज उन्नाव जिला दैनिक यात्री संघ ने सांसद उन्नाव डॉ साक्षी महाराज और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अशोक कटियार को उन्नाव रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराओ के संबंध एक ज्ञापन दिया जिसमें दैनिक यात्री संघ के अध्य्क्ष ने अपने मांगपत्र पर उन्नाव में रेलवे मंत्रालय द्वारा सौतेला व्यवहार को बताया गया और दैनिक यात्री संघ ने यह तक लिखा है कि उन्नाव जिला महान क्रान्तिकारियो चंद्रशेखर आज़ाद की धरती है और उन्नाव जिले में अनेकों कवि ताल्लुक रखते है। आप को बताना चाहते है कि देश में सबसे अधिक मतदाता उन्नाव जिले में ही है फिर भी उसके बावजूद ये जिला रेलवे मंत्रालय की अनदेखी का शिकार है । सूत्रों के मुताबिक इस जिले के सांसद ने भी कई एक्सप्रेस् ट्रेनों के ठहराओ के लिए पत्र लिखे लेकिन जिस प्रगति से कार्यवाही होनी चाहिए थी उस प्रगति से नही हो सकी । जिसे देख कर लगता है उन्नाव जैसी महान क्रांतिकारी धरती पर रेलवे का रेल नेटवर्क वाकई में कंमज़ोर है जिसके कारण उन्नाव से लखनऊ और उन्नाव से कानपुर आने जाने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें