Latest News

शुक्रवार, 29 जून 2018

सरकार के नाम को बदनाम कर रहे सरकारी कर्मचारी


आज दिनांक 29.6.18 कानपुर में उपस्थित भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी जो कि आज कचहरी में शिल्यांस का कार्यक्रम संपन्न करने के लिए ठहरे हैं और कानपुर में बिजली ही नहीं है इस शहर में क्यों जब कभी कोई बड़ा त्यौहार होता है या फिर कोई बड़े नेता आते है तो यहां की बिजली गुल कर दी जाती है यह कैसा बिजली कर्मचारियों का चमत्कार है अधिकतर इतनी भीषण गर्मी में रात रात भर बिजली काट दी जाती है जिससे जनता गर्मी से परेशान हो जाती है और तो लोग गर्मी के कारण बीमार भी पड़ जाते हैं और देखिए सरकारी कर्मचारियों की करतूतें कि वह शहर में बिजली काट कर खुद ऑफिस में AC का मजा लेते हैं और गर्मी से बेहाल जनता इधर-उधर सुकून ढूंढती फिरती है अक्सर कानपुर शहर में लेकर विवाद होता रहता है और सरकारी कर्मचारियों के हाथ-पैर ही नहीं डोलते हैं उनके कानों में जनता की शिकायतों की जू नहीं रेंगती है बिजली को लेकर कानपुर में क्या इसी तरह कर्मचारियों की तानाशाही रहेगी या कानपुर की भी जनता बिजली समस्या से राहत पाएगी इस गर्मी के समय उनके दिन भी सुकून और खुशी से बीतें गे एेसी इलेक्ट्रिसिटी के होने का क्या फायदा जिसका होना ना होने के बराबर हो ऐसी बिजली किस काम की जो केवल नाम की है यह कानपुर में बिजली  होने की स्थिति है कहीं ना कहीं सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं मोदी सरकार से भेदभाव शहर पर जगह-जगह कचरे का अंबार है शहर में नहीं रहती है बिजली और नहीं है चिकित्सा की सुविधाएं मोदी सरकार विश्व में तो अपना नाम ऊंचा कर रही है लेकिन देश के सरकारी कर्मचारी सरकार का नाम डुबोने मे लगे हैं अगर ऐसा रहा तो आनें वाले  2019 में इसका परिणाम बीजेपी को भुगतना पड़ेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision