कानपुर देहात: (अमित राजपूत) देश का अच्छा नागरिक होने के रुप में, हमें समाज और देश के कल्याण के लिए अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जानने व सीखने की आवश्यकता है,यह बात सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने सिविल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्ण ग्राम स्वराज के प्रति जागरूकता चौपाल में कहा ।जितेन्द्र ने कहा हमें यह समझने की आवश्यकता है कि, हम सभी समाज की अच्छी और बुरी स्थिति के जिम्मेदार है। समाज और देश में कुछ सकारात्मक प्रभावों लाने के लिए हमें अपनी सोच को कार्य रुप में बदलने की आवश्यकता है,हम अपने अधिकारों के लिए कर्तब्यों के प्रति भी सचेत हों कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रामसभा की सशक्त भूमिका सामाजिक अंकेक्षण को लेकर महत्वपूर्ण है। ग्रामसभाओं की सक्रियता से ग्राम पंचायत ग्रामीण विकास का काम ईमानदारी और निष्ठा से कर सकती है।तहसीलदार सिकन्दरा सर्वेश सिंह गौर ने शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों के मन में यह भावना घर कर गई कि उनकी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति एवं समस्याओं के समाधान हेतु सरकार उत्तरदायी है जबकिसफलता हेतु समुदाय की सहभागिता से कार्यक्रमों का निर्माण एवं क्रियान्वयन अपरिहार्य आवश्यकता है।साथ ही आयी हुई जनसमस्याओं को सुना व समाधान करने की बात कही।कृषि विभाग से आये प्राविधिक सहायक सुशील कुमार,व दिनेश कुमार ने शासकीय कृषक लाभ योजनाओं के बारे में बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड निशुल्क बनता है,बर्मी कम्पोनेंट इकाई हर गांव में बनेगा जसमे 75 प्रतिशत सरकार से देय होगा, बीजो पर 50 प्रतिशत तक व कृषि यंत्रों पर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर 35 से 50 प्रतिशत तक शासकीय अनुदान होना बताया यह भी जानकारी दी कि पारदर्शी किसान पंजीकरण योजना निशुल्क है।फसल बीमा प्रतिनिधि गुलरेज अंजुम ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के तरीके बताते हुए कहा कृषक अपना आधार कार्ड,खसरा, बैंक पासबुक,हिस्सा प्रमाणपत्र,की फोटो प्रति गांव के लिए चयनित बैंक या राजकीय बीज भण्डार में जमा कर बनवा सकते है और जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाया है वह अपना आधार कार्ड ,बैंक पासबुक, खतौनी,फसल बुवाई प्रमाणपत्र और खसरा नम्बर लेकर बैंक या जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है असुविधा पर खण्ड विकास क्षेत्र फसल बीमा प्रतिनिधि से सहायता ले सकते हौ।सभा मे शिक्षा मित्र जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल, प्राचार्य एन के दीक्षित,सन्दलपुर साधन सहकारी समिति अध्यक्ष विनोद कटियार ने अधिकारों के प्रति जन चेतना जागरण के लिए इस तरह के चौपालो की महत्ता पर प्रकाश डाला।अध्यक्षता रंजीत सिंह पाल संचालन सिकन्दरा तहसील सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष जनमेजय सिंह ने किया।प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पाल,कमलेश नरायन, सुन्दर लाल पाल जयराम पाल,विनोद नायक,राजबहादुर, राम औतार,श्रीमती आशा,उर्मिला,सुनीता व आदि उपस्थित रहे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें