Latest News

रविवार, 8 जुलाई 2018

हाई वोल्टेज बिजली की तारों की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत #Public Statement

Jun8,2018( पंकज गोबिद) 

लुधियाना के बसती जोधेवाल इलाके के नज़दीक सुभाष नगर मे एक मकान की दीवार के पलस्तर के दौरान नज़दीक से ही गुज़र रही एक बिजली की तार से करंट लगने से तीन मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई, प्राप्त हुई जानकारी अनुसार आज दोपहर बाद जब तीनों मजदूर एक घर की दूसरी मंजिल पर कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे और जब वो घर की दिवार का पलस्तर कर रहे थे तभी एक मज़दूर का हाथ पास से गुज़र रही बिज़ली के खम्बे की हाई वोल्टेज तार से टच हो गया जिसके बाद वो इसकी चपेट में आ गया और जब बगल में ही खड़े अन्य दो मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की तो सत्रंजन, विजय, राजू नामक तीनों ही एक दुसरे को बचाने के चक्कर में इस हादसे का शिकार हो गए. मौके पर मौजूद एक चशमदीद के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मंज़र बेहद ही भयानक था. जिस वक्त मजदूर करंट की चपेट में आए तो एका एक धमाका हुआ और तीनों ही मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. जब तक कोई कुछ कर पता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस दौरान मृतिक मजदूरों के कुछ साथी भी घटना का पता चलने पर मौके पर पहुँच गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया मगर पुलिस के समझाने-बुझाने पर और उचित कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद ही अन्य मजदूर शांत हुए. जानकारी के मुताबिक लुधियाना के जनकपुरी निवासी जिस राजू नामक व्यक्ति का यह घर बताया जा रहा है वो खुद यहाँ पर नहीं रहता बल्कि उसने इस घर में छोटे-छोटे क्वाटरनुमा कमरे बना कर प्रवासी मजदूरों को किराए पर दे रखे है और वो इस घर की दूसरी मंजिल पर भी कुछ और कमरों की तैयारी करवा रहा था. मौके पर पहुँची पुलिस का कहना है कि वो इस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानून मुताबिक जो भी कार्रवाई बनती होगी वो की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision