Latest News

बुधवार, 11 जुलाई 2018

कानपुर में फैला मलेरिया व डायरिया 35 से 40 बीमार #Public Statement

रिपोर्ट दिग्विजय सिंह  के साथ शरद यादव 

कानपुर दिनांक 11 .7. 18
 डायरिया से 35 से 40 लोग बीमार
आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव में चुने  विधायक और  पार्षदी मे सभासद और महापौर के कार्यकाल के बारे में क्योंकि देखा जाए तो चुनाव के समय ये लोग बड़े-बड़े वादे आश्वासन देकर भोली जनता को फसा कर अपने पक्ष में करके चुनाव जीत जाते हैं और जीतने के बाद जनता से किए गए सब वादे भूल कर सरकार द्वारा जनता की सेवा करने वाली कुर्सी पर बैठ कर मौज उड़ाते हैं उन्हें क्षेत्र में हो रही परेशानियां से कोई मतलब नहीं होता व जगह-जगह गंदगियाँ नहीं दिखाई पड़ती है चलिए अब हम  मैन मुद्दे पर बात कर रहे हैं  वार्ड नंबर  89 व उसके आसपास के वार्डों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की जहा गली कुचो मे गंदगी व सड़को व नालियों मे सीवर का पानी भरा हुआ है जिसके कारण क्षेत्र में हैजा,टायफायइड,और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही है गंदगी के चलते इन बीमारियों की चपेट में बूढ़े व बच्चे आ रहे है जब इसकी शिकायत कुर्सी पर बैठे नए पार्षद से की गई तो ऊपर से ना तो फंड  और ना ही कर्मचारी मिलते हैं बताइए हम कैसे काम करें पार्षदो ने बताया कि महापौर जी के आदेशानुसार जो जैसा चल रहा है वैसे ही चलने दिया जाएं ऐसा क्षेत्र के नेता को कहकर चुप्पी साध कर  बैठने को कह दिया जाता है क्षेत्र के लोग भयानक बीमारी से परेशान है और उनका इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है  पीड़ित निहारिका यादव उम्र 10 साल निवासी गुलियाना खुली बाजार सागर उम्र 28 साल सब्जी मंडी गुलियाना मुकेश अमरनाथ अंशु मास्टर चुन्नू रामवती छोटू दीपू कल्लू सुनील राजकुमार जिसकी राधिका कुछ लोगों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में भी चल रहा है बीमारी का कारण सरकारी पानी की टंकी भी है जिसकी सफाई दो-तीन साल से एक बार होती है जगह जगह जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है क्षेत्र वासी इसकी शिकायत छेत्री सभासद और विधायक सभी की कोई सुनवाई नहीं की गई जिसका खामियाजा आज गरीब जनता भुगत रही है
जगह-जगह कूड़ा करकट के भंडार भरे पड़े हैं और जगह-जगह गंदा पानी भरा है सरकार द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान पर भी यह क्षेत्र के महापौर और नेता गौर फरमाते नजर नहीं आ रहे हैं बस केवल अपनी कुर्सी पर बैठे रहते हैं गरीब पीड़ित जनता की आसुविधाएं और परेशानियां नजर नहीं आ रही है           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision