Latest News

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

सुबह सुबह तड़के भयंकर आग से दहला एक्सप्रेस रोड #Public Statement

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़

रिपोर्ट:-शावेज़ आलम

आज 12/7/2018 सुबह लगभग पाँच बजे के करीब रमेसी नाम के शक्स के मकान में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया के अगल बगल आगे पीछे चारों तरफ की मकानों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते लाखों का माल जल के खाक हो गया 

*मौके पे नहीं उठा दमकल स्टेशन का फोन*

दुकान मालिकों का कहना है के लगातार फ़ायर स्टेशन का फोन मिलाने पे भी फोन नहीं उठा फ़ायर स्टेशन पहुंच कर जानकारी देनी पड़ी उसके एक घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां आग इतनी भयंकर थी की करीब 25 दमकल की गाड़ियों ने आग पे काबू पाया 

*सबसे पहले पहुंची हरबंस मोहाल थाने की जीप*

आग लगने की सूचना 100 नम्बर पे वहां निकलने वाले राहगीरों ने दी जिसमें सबसे से पहले हरबंस मोहाल पुलिस घटना स्थल पे पहुंच कर हर सम्भव मदद करने लगी उसके बाद कलट्टरगंज पुलिस भी घटना स्थल पे पहुंच गयी जिस जगह आग लगी वहां एक पट्टी हरबंस मोहाल थाना के अन्तर गत आती है और एक पट्टी कलट्टरगंज थाना अन्तर गत आती है

*जिस मकान में आग लगी वहां तीन परिवार रहते है*

जिस मकान से आग की सुरवात हुई वहां तीन परिवार रहते है और नीचे लईया चने का कारोबार होता है जिस वक्त आग लगी  सभी अपने अपने कमरे में सो रहे थे चीक पुकार से सभी की नींद खुली और बड़ी मशक्कत से सकुशल सभी नीचे उतारा गया 

*रोड पे बैह रही थी आग*

सबसे जादा मशक्कत तेल की दुकान में लगी आग को बुजाने में लगी तेल की दुकान में आग पकड़ने के बाद तेल के रखे ड्रमों में से तेल खोल खोल के बहने लगा जिससे जमीन पे भी बहते हुवे तेल में आग आग लग गयी और बहते हुई आग ने रोड पार कर के दूसरी तरफ खड़ी गुमटी और ठेले को अपनी चपेट में ले लिया

2 टिप्‍पणियां:


Created By :- KT Vision