Latest News

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

CSC सेंटर पर प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को दिखाया गया है #Public Statement



उरई से कैमरा मैन मनोज कुमार के साथ विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट 
आज , भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर चलाये CSC सेंटर पर प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को दिखाया गया है | 
इसी के अंतर्गत ओम कंप्यूटर सेंटर के द्वारा ग्राम चौरसी में CSC के जिला प्रबंधक आलोक पाल और प्रधानमंत्री डिजिटल ग्रामीण साक्षरता अभियान के जिला प्रभारी सौरभ याज्ञिक तथा ओम कंप्यूटर सेंटर के संचालक सुनील हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चौरसी में मन की बात का प्रसारण किया है |
और जिला प्रबंधक आलोक पाल ने बताया कि भारत सरकार की 300 से ज्यादा योजनाओं का समागम अब CSC में कर दिया है और हर ग्राम पंचायत पर एक कोमन सर्विस सेंटर खुला है | जिससे जिले के प्रत्येक ग्रामवासी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके |
फिर दिशा के जिला प्रभारी सौरभ याज्ञिक ने कहा कि हर CSC सेंटर पर डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत बिना बैंक जाये रूपये का लेन-देन करना भी सिखाया जाता है, ऑनलाइन बिजली का बिल,मोबाइल रिचार्ज,DTH रिचार्ज,फसल बीमा आदि बहुत से कार्य कर सकते है |
आगे ओम कंप्यूटर सेंटर के प्रबंधक सुनील हिन्दुस्तानी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को लाभान्वित करते रहेंगे | प्रधानमंत्री ने पुरे देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 45 लाख स्वम सहायता समूहों का गठन किया है, इन समूहों पूरे देश की लगभग 1 करोड़ महिलायें अपना रोजगार चला रही है |  
इस प्रोग्राम में बादाम सिंह,विजय कुमार,मुन्नी देवी,कान्ति देवी,जानकी देवी,पिंटू कुमार,राज कुमार,हर्षवर्धन कुमार,रानी कुमारी,सीता देवी,ब्रह्मानंद, निजाम खान,लल्लू आदि गाँव के कई लोग उपस्थित थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision