Latest News

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

खनिज अधिकारी का रात की चेकिंग के खेल हुआ उजागर #Public Statement



खनिज अधिकारी ने कदौरा में पांच ट्रको को पकड़ कर छोड़ा,ढाई लाख उगाहे

बालू घाट बन्द होने के बाद भी खनिज विभाग की बल्ले बल्ले

जिला हमीरपुर के सोना मोती घाट से होकर आ रहे थे ट्रक

ढावा मालिको की गारंटी पर छोड़े जाते ट्रक, सुबह खनिज अधिकारी ड्राइवर व फालोवर लेते है पेमेंट

फालोवर भी चैकिंग के दौरान रहता है खनिज अधिकारी के साथ

उरई  बालू खधान बन्द होने के बाद जिले।में अवैध मौंरग की निकासी का खेल अभी भी जारी जिस पर बीती खनिज विभाग की टीम ने बीती रात जिला हमीरपुर के सोना मोती घाट सेबिना एम एम ग्यारह के  बालू भर कर आ रहे पांच ट्रको कदौरा पट्रोल पम्प के पकड़ लिया और ज्ञान भारती चौकी ले गए। बाद में अपने ड्राइवर व फालोवर से सेटिंग गेटिंग करा के एक ढावा मालिक की गारंटी पर ट्रको को छोड़ दिया ।


सूत्रों के अनुसार भले ही शासन ने तीन माह के लिए बालू घाट पूरी तरह बंद होने का आदेश दिया हो लेकिन उसके बाद कुछ लोग दूसरे जनपदों से बालू से भरे ओवरलोड ट्रक भर कर जनपद की सीमा से निकल रहे है जिससे अधिकारियों की आज भी बल्ले बल्ले हो रही है । जिसकी जीती जागती मिशाल बीती रात उस वक्त देखने को मिली जब बीती रात जिला हमीरपुर के सोना मोती बालू घाट से मौरम भर के आ रहे ट्रक नम्वर यू पी 92 88 68 ,यू पी 78 सी टी 68 68,यू पी 74 टी 5257,यू पी 75 एम 9901, यू पी 74 टी 4865 सहित पांच ट्रको को खनिज अधिकारी राजेश सिंह ने कदौरा पेट्रोल पम्प के रोक लिया । जिस पर एम एम 11 न होने पर खनिज अधिकारी ने पाचो ट्रको को पकड़ लिया और कालपी कोतवाली की ज्ञान भारती चौकी ले गए । बाद 50 हजार रुपये प्रतिगाडी के  हिसाब से ट्रक मालिको से एक ढावा मालिक से सेटिंग हुई। जिसपर  ट्रक ड्राइवरों से फ़ाइल ले ली और ट्रको को छोड़ दिया। 


इनसेट

पी टी ओ ने भी कुठौंद में पकड़े पांच ट्रको को छोड़ा,सुविधा शुल्क पचाई 

उरई , योगी सरकार में अब तो सिर्फ  अधिकारियों  अधिकारियों की ही बल्ले बल्ले दिखाई दे रही है । जिसमे खनिज विभाग के तो कारनामे सामने आ ही रहे है । लेकिन ए आर टी ओ विभाग के अधिकारियों की भी रातो को अपना खाऊ कमाऊ नीति से पीछे नही हट रहे है । जिस पर बीती रात पी टी ओ अमित वर्मा ने मध्य प्रदेश से ओवरलोड बालू भर के आ रहे कास्तकार फ़ंती के पांच ट्रको को कुठौंद के पास पकड़ लिया । बाद में अपनी खाऊ कमाऊ नीति के चलते पांचो ट्रको को छोड़ कर सुविधा शुल्क का नज़राना ट्रक मालिको से ले लिया । हमीरपुर से स्थानांतरण होकर आए पी टी ओ अमित वर्मा वहा भी अपनी इसी कार्यशैली के चलते काफी चर्चा में रहे है । खबर की पुष्टि जब पी टी ओ से की कई तो उन्होंने अपना पडला झाड़ कर गेंद ए आर टी ओ के पाले में फेंक दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision