दिख रहा कथनी करनी में अंतर नगर पालिका की कार्यप्रणाली से जनता आसन्तुष्ट*
*========================*
*प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन में भले ही आज लाखो रुपये खर्च किये जा रहे हो लेकिन उनके आदेशो की धज्जियां शहर के अन्दर अधिकारी, कर्मचारी उड़ाते नजर आ रहे है कालपी के एम एस बी चौराह अथवा शहर के विभिन्न मोहल्लों में गंदगी के ढ़ेर लोगों को स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे है ऐसा नही है कि गन्दगी से पड़े ये ढ़ेर मोहल्लों में गंदगी के अलावा संक्रामक रोगों को बढ़ांवा दे रहे है इस कूड़े की गंदगी से आसपास क्षेत्र में कोई संक्रामक रोग फैल जाये यह आंशकाये प्रबल होती दिखाई दे रही हैं कालपी नगर पालिका की कार्यप्रणाली नगरीय लोगों में चर्चा का विषय है चुनाव जीतने से पहले जो जनता से वादे किये थे जनता से किया उनका पहला वादा भी पूरी तरह नही निभाया गया चुनाव जीतने से पहले जनता से कहा था कि नगर का विकास कराना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता में होगा मगर नगर जनता फिलहाल अभी तक के कार्यो से सन्तुष्ट नही दिखाई दे रही है और कालपी की जनता की आँखे उस विकास को ढूंड रही है जिस विकाश की बात जनता से नगर पालिका के चुनाव के पहले कही गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें