रिपोर्ट:-शावेज़ आलम
कानपुर दिनाँक 11/7/2018 को शशिर अग्रवाल निवासी 125/12 ओ ब्लाक गोविन्द नगर द्वारा थाना गोविन्द नगर में लिखित सूचना दी गयी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर कर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की और कहा तीन दिन बाद मेरे दो बन्दे तुमसे सम्पर्क करेंगे यदि मांगी हुई रकम नहीं दी तो जान से हाथ धो बैठोगे उक्त सूचना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी गोविन्द नगर द्वारा अज्ञात अपराधी के विरुद्व मुकदमा संख्या 197/18 धारा 507/386 पंजीकृत कर घटना की सूचना से उच्चाधिकारियो को भी अवगत कराया
*एस .एस .पी कानपुर ने मामले को गम्भीरता से लिया*
एस .एस .पी अखिलेश कुमार द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गोविन्द नगर व सर्विलांश सेल की संयुक्त टीम को शीघ्र अभियुक्तगण की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया
*थाना गोविन्द नगर व सर्विलांश सेल को मिली सफलता*
14/7/3018 को समय करीब 12.10 बजे प्रकाश में आये अभियुक्त को मुखबिर की सूचना व साक्ष्य संकलन के आधार पर शास्त्री चौक बर्रा 2 कानपुर नगर से एक मुख्य अभियुक्त प्रदीप वाजपेई पुत्र विजय शंकर वाजपेई निवासी 127/634 एम0 ब्लाक जूही डीपो वीनोवानगर थाना जूही उम्र करीब 29 साल को गिरफ्तार किया गया पूछ ताछ में अभियुक्त ने बताया उधार के पैसे लौठाने को दोस्त के साथ मिल के प्लान बनाया था जिसमें एक अभियुक्त राहुल अभी फरार है
*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त के कब्जे से धमकी देने वाले मोबाइल नम्बर में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल लेनेवो कम्पनी रंग काला बरामद हुआ ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम में*
(1) प्रO निO संजीव कान्त मिश्रा थाना गोविन्द नगर
(2)निO नरेन्द्र सिंह थाना गोविन्द नगर
(3)कांस्टेबल 187 रितेश कुमार थाना गोविन्द नगर
(4)कांस्टेबल 4322 अभिषेक कुमार थाना गोविन्द नगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें