Report Sanju
आज दिनाक 20/07/18 को पनकी पुलिस ने मुरर्वाबर की खास सूचना मे दविश देकर माधुरी व मस्तीहू ब्रान्ड की नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त रेक्टी फाइड रिप्रट व पैकिंग मशीन सहित तैयार नकली देशी शराब सहित निम्न व्यक्तियो को किया गिरफ्तार मुख्य आभिक कमलेश वर्मा द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि रेक्टीफाइड रिप्रट ,विजय चौहान निवासी रनिया से खरीदता .है तथा नकली रैपर ब्रजेश निवासी ट्रान्सपोर्ट नगर द्वारा किया जाता है।
गिफ्तार किये गये अभिक
1-कमलेश वर्मा पुत्र नेकराम निवासी रनियॉ अकबरपुर कानपुर देहात उम्र 28वर्ष
2-मान सिंह पुत्र राम प्रकास निवासी सिंहपुर थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र 27वर्ष
3-उमेश चन्द्र पुत्र बल राम निवासी मल्लावा जिला हरदोई उम्र 40वर्ष
4-राज कुमार_ पुत्र स्व0 देवनारायण् निवासी नर्वल कानपुर नगर उम्र 45वर्ष
5-संतोष गुप्ता पुत्र गोविन्द प्रसाद गुप्ता निवासी मनोहर रवेडी थाना नर्वल कानपुर नगर उम्र 40वर्ष
6-वीरेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी डीपापुर थाना महाराज पुर कानपुर नगर उम्र 24वर्ष
बरामदगी मे बारहा लाख का समान इन लोगो के पास पकड़ा गया
गिरपतार करने मे पनकी एसओ शेष नारायण पाण्डेय पनकी कानपुर
उ0 नि0 राजेश कुमार यादव I/COP MIG थाना पनकी कानपुर नगर
मिथलेश,महेन्द्र प्रताप ,अलोक तिवारी ,राशिद अली ,राघवेन्द्र सिंह ,सुबोद ,अवधेश कुमार
कल्यान पुर सीओ के मुताविक रैपर् व केमिकल देने वालो की तलश की जा रही है करीब 12लाख रुपये का केमिकल व शराब बनाने वाले उपकरण पकड़े गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें