Latest News

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

प्राँपर्टी डीलर की हत्या का हुआ खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार #Public statement


रिपोर्ट:- शावेज़ आलम

एस. एस. पी कानपुर पुर नगर व एस पी पूर्वी अनुराग आर्या द्वारा जनपद में हो रही आपराधिक घटनाओं व घटनाओं के अनावरण हेतु जारी निर्देश के अनुपालनमें क्षेत्रअधिकारी कैन्ट के नेतृत्व में थाना चकेरी दिनांक 11/7/3018 को पंजीकृत मुकदमा संख्या 828/18 धारा 366/302/ 120B 34 के अभियोग का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 5 टीमें गठित की गयी थी जिसमें मुकदमे से सम्बंधित  (1) अभियुक्त जगदम्बा उर्फ कृष्णा बादवानी पुत्र राम प्रकाश निवासी 374A ओम पुरवा थाना चकेरी (2) चमन प्रकाश पुत्र स्व0 जियालाल निवासी ओम पुरवा थाना चकेरी दिनांक 19/7/2018को समय करीब 19-35बजे हरजेन्दर नगर चौराहे के पास से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया                
               

*अभियुक्तों की निशानदेही पे मिला हत्या में प्रोग समान*

अभियुक्त जगदम्बा की निशानदेही पर उसके मकान से हत्या में प्रयुक्त लोहे पाइप तथा अभियुक्त चमन प्रकाश की निशानदेही पर जगदम्बा के मकान से हत्या के बाद कमरे में फर्श से खून साफ करने में प्रोग की गयी दो चादर बरामद हुई 

*मृतक रणविजय राजपूत की जमीन अभियुक्त अपने नाम करना चाहता था*

मृतक रणविजय राजपूत की जमीन लगभग एक भीघा जो गणेशपुर गांव में है उसी जमीन को अभियुक्त जगदम्बा अपने नाम रजिस्ट्री करवाना चाहता था 

*मृतक के एकाउंट पे भी थी अभियुक्त की नजर*

जमीन की रजिस्ट्री करवाने को मृतक रणविजय राजपूत को घर बुलाया फिर जगदम्बा चमन व पानू ने धोखे से चार ब्लैंक चेकों पे हस्ताक्षर करवा लिया और तीनों ने मिलके रणविजय राजपूत की लोहे की पाइप से हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक की बोरी में रख कर मकान के दूसरे खण्ड पे बने किचन में छिपा दिया

*शव को छिपाने में की घर वालों ने मदद*

शव को छिपाने में जगदम्बा की माँ मुन्नी देवी पत्नी आशा तथा बहन विनीता सहयोग किया था जिन्हें दिनांक 12/7/2018को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था 

*मोबाइल लोकेशन बदलने का बनाया प्लान*

तीनों अभियुक्तों ने प्लान कर
 मृतक रणविजय राजपूत की  स्कार्पियो up78eq 5613 और मोबाइल फोन को ऊन्नाव ले जा रहे थे ताकी मोबाइल की लोकेशन बदली जा सके और मोबाइल को गंगा नदी में फेंक दिया  कानपुर से उन्नाव जाने में थाना गंगा घाट अंतर्गत एक साइकिल वाले के टक्कर मार दी भीड़ भाड़ होने के कारण गाड़ी आगे नहीं निकल पायी और थाना गंगा घाट पुलिस मौके पे पहुँच गाड़ी और पानू को थाने ले आयी   सुबह दिन में सुलाह समझौता हो जाने के बाद छूटे पानू और गाड़ी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision