Latest News

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

औपचारिकता नही हकीकत मे धरती को बनाना है हराभरा #Public statement

उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट 

कोच जालौन कोच ब्लाक प्रमुख एन्द्र कुमार निरंजन बब्लू विरगुवा ने अपने खेतो पर किया पौधारोपण और लोगो को दिया संदेश कि शासन के आदेश से ही नही अपने विवेक से भी सोचो और औपचारिकता न निभाकर वास्तव मे धरती को हराभरा वनाओ अधिकाधिक ब्रक्ष लगाओ और पुण्य के भागीदार वनकर वायुमण्डल को स्वच्छ वनाओ ब्लाक प्रमुख एन्द्र कुमार निरंजन बब्लू विरगुवा ने जो स्वभाव से शांत और मिलनसार व्यक्ति है ने अपने खेतो पर एक दर्जन पौधो का रोपण किया साथ ही उनके पल्लवित होने की जिम्मेदारी ली इस मौके पर न कोई ताम झाम न कोई भाषण न ही दिखावा किया गया जब उनसे पूछा हमारे स्थानीय प्रतिनिधि ने कि आप अकेले ही पौधारोपण कर रहे है कुछ और लोगो को बुला लिया होता चार छै फोटो निकलवा लिये होते तो प्रचार प्रसार भी हो जाता इस पर ब्लाक प्रमुख का कहना था कि हम चाहते है वास्तविक काम हो पौधारोपण हो और उन्हे सुरक्षा मिले फोटो खिचवाने भाषण देने से वो काम नही हो पाता जो होना चाहिये जहाँ तक प्रचार प्रसार की बात है तो मै ब्यक्तिगत लोगो से मिल रहा हूँ और उन्हे प्रेरित कर रहा हूँ यहाँ तक जो लोग पौधारोपण करना चाहते है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना चाहते है तो मै उनको पौधे उपलब्ध भी करा रहा हूँ खेत पर पौधारोपण करते समय ब्लाक प्रमुख एन्द्र कुमार निरंजन बब्लू विरगुवा के साथ समाजसेवी अशोक कुमार निरंजन भदारी और उनके चिरंजीव भर थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision