Latest News

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे की गयी शिकायत का नही दिखा कोई असर #Public statement


भूतेश्वर मन्दिर के पास देवस्थल के रास्ते मे हुआ अतिक्रमण

पीपलदेव की पूजा-अर्चना हो रही वाधित अराजक तत्वो के जमावडे से महिलाये संशकित

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे की गयी शिकायत का नही दिखा कोई असर 

विधायक के द्वारा संस्तुति किये गये प्रार्थना पत्र को भी पालिका प्रशासन नही दे रहा तबज्जो 

कोच जालौन चन्दकुआ पर भूतेश्वर मन्दिर के पास एक देवस्थल के रास्ते को अतिक्रमण करके एक दुकानदार ने किया वाधित जिससे आसपास के दुकानदारो व देवस्थल पर पूजा अर्चना करने के लिये जाने वालो मे पनप रहा है रोष रोष पनपने का कारण ईर्ष्या जलन नही वल्कि एक धार्मिक स्थल को जाने वाले रास्ते को वाधित करना है यहाँ पर सुबह सायं महिलाये बच्चियाँ पीपलदेव और अन्य देवी देवताओ की पूजा अर्चना करने के लिये जाती है लेकिन दुकानदार के द्वारा अतिक्रमण कर लेने से रास्ता वाधित हो गया है इतना ही नही उसी जगह तमाम अजीबो गरीब लोग आकर बैठते है जो नशेडी और धूम्रपान करने वाले होते है जिनका कोई भरोसा नही कब किस हालत मे क्या कदम उठा दे इस बजह से न केवल आसपास के दुकानदार परेशान वल्कि सभी क्षेत्रवासी परेशान है इस प्रकरण को लेकर 3 जुलाई 2018 को कुछ सभ्रांत युवाओ द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र भी दिया गया था पर कोई क्रत कार्यवाही अमल मे नही लायी गयी तो पुनः उक्त समाजसेवियो युवाओ द्वारा विधायक मूलचंद निरंजन को इस सम्बन्ध मे एक प्रार्थना पत्र दिया जिसको संस्तुति सहित विधायक ने नगर पालिका ई ओ को भेजा उस पर भी नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही गयी जिस कारण से अतिक्रमणकारी के तो हौसले बुलन्द है ही और अराजकतत्वो का जमावडा लगने लगा है यहाँ के सभी रास्ते लगभग अधिकांश समय वाधित रहते है जब इस सम्बन्ध मे बात की नगरपालिका ई ओ वी पी यादव से तो उनका कहना था मामला संञान मे है मैने उक्त दुकानदार को जिसकी बजह से समस्याओं का अम्बार लग रहा है बुलाया है पर वो आता नही है एक और मौका दे रहा हूँ आ जाता है तो ठीक वरना कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी विचारणीय विषय यह है कि यहाँ न केवल यही दुकानदार अतिक्रमण किये हुये क ई अन्य भी अनाधिकृत रूप से जगह कब्जाये हुये है जिस बजह से यहाँ हर समय जाम की स्थिति रहती है और अराजकतत्वो का विशेष कर नशेडियो गजेडियो का जमावडा रहता है पालिका प्रशासन तो अपना काम करे ही पुलिस प्रशासन को भी इस जगह पर विशेष ध्यानाकर्षित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision