कोच जालौन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माधौगढ विधायक मूलचंद निरंजन ने गहोई धर्मशाला मे सुनी जनसमस्याये और निराकरण का दिया आश्वासन शिक्षक नेता विवेक कुमार द्विवेदी ने चन्दकुआ पर पसरे अतिक्रमण की ओर विधायक का
कराया उन्होने विधायक को बताया कि चन्दकुआ पर भूतेश्वर मन्दिर के पास देवस्थल के रास्ते को अतिक्रमण करके दवाया जा रहा है वहाँ सायं के समय अराजकतत्वो का जमावडा रहता है जिस कारण महिलाये मन्दिर व पीपल देव की पूजा-अर्चना के लिये नही जा पाती है इतना ही नही रास्ते मे इतने वाहन खडे हो जाते है जिससे निकलना भी नही हो पाता तो शम्भूदयाल स्वर्णकार ने भी जनहित की समस्या रखी संजीव गर्ग ने सीवर की समस्या की ओर विधायक जी का ध्यानाकर्षित कराया तो भाजपा युवा नेता सेता निवासी पंकज पटेल ने अपने गाँव को जाने वाली जर्जर सडक की समस्या से अवगत कराया ग्राम ब्यौना निवासी पुष्कलवीर बुन्देला ने गांव मे पेयजल की वढती समस्या से निजात पाने के लिये हैण्डपम्प लगवाने का आग्रह किया विधायक मूलचंद निरंजन ने सभी प्रार्थना पत्रो को लेकर शीघ्र समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया इस अवसर पर भाजपा महामंत्री द्वय अमित उपाध्याय नरेश वर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष द्वय शम्भूदयाल स्वर्णकार सुनीलकात तिवारी संजीव गर्ग समाजसेवी सुनील लोहिया महेन्द्र पटेल निखिल सोनी गब्बर राहुल अग्रवाल अनिल अग्रवाल महेन्द्र सोनी लला सहित दो दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें