Latest News

सोमवार, 23 जुलाई 2018

कानूनी जानकारियां प्राप्त कर जागरूक हो ग्रामीण जन #Public statement


कोंच से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट 
तहसीलदार
कोच जालौन थाना एट के ग्राम चमारी के प्राथमिक विद्यालय मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकीअध्यक्षता तहसीलदार भूपाल सिंह ने की तथा संचालन किया पी एल वी जगपाल यादव ने मंचस्थ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश कौशिक उपजा नगर अध्यक्ष अंजनी श्री वास्तव राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार वैलफेयर ऐसोसिएशन जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनिया ग्राम प्रधान व पत्रकार रणजीत सिंह यादव आदि इस अवसर पर ग्रामीणों को निशुल्क विधिक जानकारियां देते हुये तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा आप लोग कानून की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो जिससे किसी मुसीबत का सामना न करना पडे उन्होने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग छोटे छोटे विवादो को इशू न वनाये वल्कि उन्हे वही मिल वैठकर निबटा ले ग्राम पंचायत की समिति के समक्ष बैठकर उनका निराकरण करा ले जिससे आपका समय और पैसा वर्वाद नही होगा और तहसील कचहरी न्यायालय थाने के चक्कर नही काटने पडेगे उन्होने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना घरेलू हिंसा स्वच्छता अभियान  शिक्षा अधिकार अधिनियम इज्जत घर निर्माण आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी तो वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश कौशिक ने बच्चो पढाने के लिये प्रेरित करने और न्यायालय मे चलने वाले विभिन्न प्रकार के मुकदमो की जानकारी दी उपजा अध्यक्ष अंजनी श्री वास्तव ने जागरूक होकर गांव के विकास मे सहयोग की बात कही वही सरकारी सम्पत्ति की सुरक्षा करने को कहा और व्यसन मुक्त समाज बनाने मे अहम भूमिका निभाने की सलाह ग्रामीणों को दी वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार वैलफेयर ऐसोसिएशन जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनिया ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के विषय मे विस्तार से जानकारी दी साथ ग्रामीण जनो को बताया कि वे अपने घर से वाहर जाते समय बच्चो को प्रशिक्षित करे कि कोई अनजान व्यक्ति के आने पर वे दरवाजा कतई  न खोले उसके द्वारा जोर जवरदस्ती करने पर वे शोर मचाये व्हीकल एक्ट की जानकारी ग्रामीणों को देते हुये बताया कि वे वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग अवश्य करे वाईक पर तीन सवारी विठाकर न चले वाहन बेचते खरीदते समय वैधानिक तरीके से कागजो का हस्तांतरण अवश्य कराये पी एल वी विमल राठौर अल्का भारती शैलेश द्विवेदी पिण्डारी देवेन्द्र आजाद आदि ने भी विभिन्न विषयों पर जानकारियां दी शिविर की संयोजिका राजकुमारी दीक्षित व ग्राम प्रधान चमारो रणजीत सिंह यादव बीटू राजा ने संयुक्त रूप से सभी आये हुये अधिकारियों अधिवक्ताओ पत्रकारों व ग्रामीणों जनो का आभार ञापित किया इस शिविर मे लेखपाल चन्द्र शेखर शर्मा पूर्व प्रधान गिरीश महाराज मोहम्मद फरीद धर्मेन्द्र परिहार मनोरे आशीष पटेल रामनरेश महिलाओं मे अकवरा वानो सूरजमुखी आमना वानो राजरानी सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision