Latest News

बुधवार, 25 जुलाई 2018

फिरौती मांगने वाला अपराधी पहुंचा सलाखों के पीछे #public statement

आज दिनांक 25 .7.18 पुलिस द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सफल अनावरण हेतु 4 पुलिस टीमें  गठित की गई थी जिस पुलिस टीम ने मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को करीब 5:30 बजे हरजेंदर नगर चौराहे पर गिरफ्तार किया जो व्यापारी के साथ सनसनी घटना के उद्देश्य से आए थे उनके पास से घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन अवैध तमंचे तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई पूछताछ के दौरान बताया कि घटना 3 तरीके से करते थे अपराधी सत्येंद्र द्वारा इंटरनेट पर डॉक्टर व सर्राफा व्यापारियों को सर्च कर उनका मोबाइल नंबर प्राप्त करके उनको टारगेट बनाकर फोन पर रंगदारी मांगता था यह घटना को अपने साथी विशाल बैंस के साथ मिलकर अंजाम देता था रंगदारी ना मिलने पर गोली मारने की धमकी देता था अपराधी व्यक्ति सत्येंद्र दिल्ली में जनरेटर बैटरी का कारोबार करता था और जनरेटर व्यवसायियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर जेनरेटर बेचने की बात करता है और सौदा तय होने के बाद जनरेटर देने के दौरान अपने साथी विशाल व अन्य लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था ऐसे कई घटनाओं को अंजाम देने के लिए यह शातिर अपराधी लोगों को डरा धमका कर लूट लेते थे कई सर्राफा व्यापारियों से फोन पर मैसेज द्वारा रंगदारी की मांग कर लाखों रुपए वसूल लेता था सर्राफा व्यापारी से दिनांक 11. 3.18 को थाना घिरोर मैनपुरी में अपराधी विशाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी दिलीप कुमार से लूट किया था इस दौरान गोली चलाई थी गोली अपराधी विशाल के जा लगी थी इन शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिन चोरों पर संदिग्ध  संख्या में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision