दिग्विजय सिंह रिपोर्ट
*कानपुर :-25जुलाई*
कानून के जानकारों के हिसाब से जब दो लोगों में आपसी मारपीट होती है तो पुलिस धारा 151लगाती है । मतलब दोनों पक्षों के ऊपर कार्यवाही पर आज बाबूपुरवा थाने में एक अनोखा कारनामा किया गया । एक युवक जिसका नाम शफीक है उसके ऊपर तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया जिसके घाव टांकों के रूप में उसके सर पर साफ दिखाई दे रहे है पर पुलिस ने इस मामले कों धारा 151में दर्ज किया । अब समझने वाली बात ये है की बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने आरोपियों कों बचाने के लियें धराओं क़ा ये खेल क्यों खेला ये बताने की जरूरत नही ।
*कप्तान साहब फोटो देख के अंदाज़ा लगाइये क्या ये चोट धारा 151 की में आती है*
शफीक नाम के युवक के सर पर चोटें देखी जाये तो एक कम पढ़ा लिखा आदमी भी बता देगा की ये किस धारा क़ा केस है पर बाबूपुरवा थाना अपनी पावर क़ा गलत उपयोग करते हुए अपनी मनमानी करते हुए इस केस कों जानबूझकर धारा 151में दर्ज किया । क्या हो गया है पुलिस प्रशासन कों क्या बाबूपुरवा थाना यूं ही अपनी मनमानी करेगा
जहाँ पे धारा 307 लगनी थी वहाँ पे लगाया धारा 151लगाई गयी
*दो अभियुक्त के खिलाफ लिखा NCR तीसरे अभियुक्त जीतेन्द्र उर्फ़ बाबा (दुबई रिटर्न)को किया बरी जब की NCR के पीछे तहरीर लिखी है उसमें मुख्य आरोपी है जीतेन्द्र उर्फ़ बाबा (दुबई रिटर्न) है*
*24.07.2018 की रात को थाना बाबू पुरवा अंतर्गत मुर्गा मार्केट आज़ाद नगर में मो.शफीक नाम के युवक के ऊपर हुआ था चापड़ व लोहे की रॉड से जान लेवा हमला*
*शफीक की माँ शकीला बेगम ने मोहल्ले के 3 लोग (1)अनिल (2) अनिल का भाई (3) जीतेन्द्र उर्फ़ बाबा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई थी*
*बाबूपुरवा पुलिस ने चापड़ व लोहे की रॉड से जानलेवा हमले को दिखाया मामूली झगड़ा 1 अभियुक्त अनिल को धारा 151 में किया चालान बाकी दो अभियुक्त का अभी तक कुछ पता नही*
*हमले में घायल मो.शफीक का निजी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज़*
*S.S.P कानपुर..9454400285*
*S.P साऊथ..9454400385*
*थाना प्रभारी..अजय नारायण सिंह..9454403711*
*बाबू पुरवा चौकी इंचार्ज..सुरेंद्र कुमार यादव...9456670820*
*पीड़ित माँ शकीला बेगम*
*9682482700**9382482700*
बाबूपुरवा थाने के लिए यह कोई नया काम नही है।
जवाब देंहटाएं