वेस्ट बंगाल पुलिस ने उरई आकर पकड़ा वारंटी को
नकली करेंसी मामले का आरोपी था
तारीख पर नही जाता था कई बार वारंट आया लेकिन नही पहुंच दूसरे प्रदेश का मामला होने की वजह से
पुलिस कई बार आयी लेकिन खाली हाथ गयी लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया|
2014 में नकली करेंसी और फेंसिडिल सीरप सँग पकड़ा गया था और साथ मे 4 लोग और थे जो वेस्ट बंगाल के
सूती थाना
जिला
मुरसीदावाद Si पिजुष मिसती
कॉन्स्टेबल पृतोष सरकार
अमित , सर्जनी मद्दी
ने आकर जिला अस्पताल के सामने से पकड़ा
ब्रजेन्द्र दोहरे पुत्र राम कृष्ण दोहरे हदरुख उरई से जिला अस्पताल के सामने से पकड़ा
ड्रग्स और नकली नोट की खेप में पकड़ा गया था आरोपी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें