Latest News

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

कानपुर में बोले सीएम योगी जल्द कार्गों प्लेन भी चलाएंगे #Publi Statement


रिपोर्ट शावेज़ आलम

  कानपुर से दिल्ली हवाई सेवा की शुरूआत हो चुकी है। अब जल्द ही एयरपोर्ट से कार्गों प्लेन भी चलाया जाएगा। रात के एयर स्पेस को कैसे इस्तेमाल किया जाए इसपर चर्चा  शुरू हो चुकी  है और जल्द ही इस पर फैसला  लिया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  मंगलवार को गणेश शंकर विद्यार्थी एयरपोर्ट कानपुर में मौजूद थे। यहां से दिल्ली कानपुर हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई  
मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे। हरीझंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री की सभा का आयोजन किया गया था। अपने भाषण में सीएम योगी ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही इस बात पर चर्चा  शुरू हो चुकी  है कि फल दूध सब्जियां जो बहुत बड़ी तादाद में सड़कर नष्ट हो जाती है जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है उन्हीं सब्जियों को  प्लेन की मदद से एक शहर से दूसरे शहर कितनी जल्दी पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए हम एयरपोर्ट से रात में एयर स्पेस का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसपर काम चल रहा है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी तेजी से विकास कर रहा है मेट्रो परियोजना कानपुर के अलावा मेरठ और आगरा से भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरीडोर हमारी बड़ी उपलब्धी में से एक है। वही केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि एविएशन इंडस्ट्री ने एक साल में 20 प्रतिशत बिजनेस ग्रोथ दिखाई है जो एक अच्छी शुरूआत है। भविष्य में कानपुर से और जगहों के लिए भी प्लेन उड़ान भरे इसकी पूरी गुंजाइश है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्लेन बनाने के कारखाने पर भी सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। इससे हजारों  लोगों को रोजगार मिलेगा। 

*भारी वर्षा  के कारण प्लेन उड़ने में दिक्कत* 

दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री को प्लेन को हरीझंडी दिखानी थी मगर उससे पहले ही मेघा आ गये और लगातार वर्षा होने  के कारण प्लेन को उड़ान भरने में दिक्कत हुई वहीं मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री को भी मंच से उतारकर एयरपोर्ट में तैयार किए गए वीवीआईपी लाउंज में बैठाया गया। थोड़ी देर बाद ही दोपहर 3:25 बजे सीएम रूमा स्थित लैदर कारोबारी के कार्यक्रम के लिए निकल गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision