Latest News

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना का हुआ भौतिक सत्यापन #Public statement

उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

लाभार्थियों के खाते में दूसरी क़िस्त के लिए की गई जिओ टैगिंग

उरई(जालौन) अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार के निर्देश पर नगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवासो की हकीकत को परखा गया।
अवर अभियन्ता ऋषि यादव ने नगर में बन रहे पात्र व्यक्तियो के आवासो की हकीकत जानी व् पहली क़िस्त 50 हजार रूप द्वारा जो प्रगति कार्य किया गया उसका भौतिक सत्यापन किया।और नया पाठक पूरा में बन रहे आवासो का निरीक्षण किया।
व् लाभार्थी को आवासीय स्थल पर खड़ा कर जिओ टैगिंग के माध्यम से दूसरी क़िस्त के लिए अनुमोदित किया।
*आवासो के बारे में जानकारी देकर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना या हाउसिंग फॉर आल योजना सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा चलाई जाने वाली योजना है।*
इस योजना का उद्देश्य भारत में गरीबों व्यक्ति को अपना स्वयं का पक्का घर उपलब्ध कराना है।यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है।जिसे साल 2015 में लांच किया गया था और इसका आगामी उद्देश्य साल 2022 तक उरई नगर के में विभिन्न शहरी क्षेत्रोँ में लगभग हर आवासहीन व्यक्ति को पक्के घर उपलब्ध करवाना है। इस योजना का पहला भाग पिछले वर्ष 2017 में खतम हो चुका है।और इसका दूसरा भाग भी शुरू हो चुका है। प्रशासन द्वारा इस योजना को दो भागों में विभाजित किया गया है, जिनके नाम क्रमशः प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी योजना है।उन्होंने कहा की शहरी में जो पात्र व्यक्ति है उनके खातो में 50 हजार की पहली क़िस्त पहुचा दी गई है व् दूसरी क़िस्त के लिए अवरअवरअभियन्ता डूडा को निर्देशित किया गया है की जल्द से जल्द जिओ टैगिंग करके लाभार्थी के खाते में दूसरी क़िस्त के रूप में 1लाख 50 हजार रू पहुचाये।व् यूपी के मुख्यमन्त्री व् प्रधान मंत्री द्वारा लखनऊ में होने वाले हाऊसिंग फॉर आल कार्यक्रम में नए लक्ष्य के लिए भी आवेदन सूची तैयार कर भेजे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिल सके।

*प्रधानमन्त्री आवासो में भ्रस्टाचार की तुरन्त करे शिकायत*
अपर जिलाधिकारी ने कहा की यदि कोई भी कर्मचारी किसी भी लाभार्थी से कोई पैसा या सुविधा शुल्क मांगे तो उसकी शिकायत सीधे मेरे कार्यालय में करे।शिकायत सही पाई जाने पर उक्त व्यक्ति/कर्मचारी के खिलाफ एफ आई आर की जायेगी।यह योजना जनहित के तहत गरीबो लाभ पहुचाने की योजना है इसमें धांदली कतई वर्दाश्त नही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision