Latest News

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

गैस एजेंसी के डिस्ट्रिब्यूशन प्वाइंट से सेल्समैन से लूटी साठ हजार रूपये नकदी #Public statement

July 24,2018( पंकज गोबिद)

  लुधियाना :शिमलापुरी के प्रीत विहार की गली नंबर 21 में गैस सिलेंडर डिस्ट्रिब्यूशन प्वाइंट से अज्ञात हथियाबंद लूटेरों द्वारा हजारों रूपये की लूट करने की मामला सामने आया है। लूटेरे जाते हुए गैंस एजेंसी के सेल्समैन को भी जखमी कर गए तथा हवा में फायरिंग करके फरार हुए बताये जाते है। इस सबंधी मिली जानकारी के अनुसार शिमलापुरी की इंद्र गैस एजेंसी के प्रीत विहार की गली नंबर 21 में गैस सिलेंडरों का डिस्ट्रब्यूशन प्वाइंट बनाया हुआ है। जहां पर आज दोपहर करीब सवा दो बजे एजेंसी के सेल्स मैन हीरा लाल व जसपाल सिंह मौजूद थे, तभी मौके पर दो दोपहिया वाहनों बुलेट व बाइक पर पांच लोग पहुंचे तथा आते ही सेल्समैन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया तथा उनके बैग में मौजूद साठ हजार रूपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। लूटेरों ने फरार होते समय हवा में फायरिंग भी की गई बताई जाती है। उधर, घायल सेल्समैन को प्राथमिक उपचार के सिविल अस्पताल ले जाने की सूचना है।         
       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision