Latest News

सोमवार, 16 जुलाई 2018

दूसरे दिन भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया प्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा का आयोजन #Public Statement


जैसा कि कल हमने अपनी न्यूज मे आपको बताया था कि जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन दो दिन किया जाता है तो आज भी दिनांक 15/07/2018 को भी शाम को रथयात्रा का आयोजन किया गया आज रथ यात्रा अंतिम व अख़िरी दिन होने के कारण यात्रा काफी बड़ी व विशाल थी कल की तरह आज भी रथयात्रा घंटा घर के आसपास के सभी इलाको से होती हुई वापस जनरल गंज को प्रस्थान हुई इस साल की यात्रा अंतिम होने के कारण रथयात्रा कल की तुलना में आज बहुत विशालकाय थी रथयात्रा विशाकाय होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या भी कल की तुलना में आज अधिक थी आज की रथयात्रा का लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आनंद लिया कल की तरह आज भी रथयात्रा मे छोटे छोटे बच्चों की झकियां व कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो काफी अच्छे व सुंदर थे रथयात्रा मे बच्चे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेते है व अपनी कला का प्रदर्शन करते है कल की तरह आज भी श्रद्धालुओं ने रथयात्रा का आनंद लिया व रथयात्रा के बाद अपने अपने घर के लिए रवाना हुए वैसे हमारे पूर्वजो ने इस रथयात्रा के मनाने के कई कारण बताए है                                1- जब कृष्ण जी कंस का वध करके वापस आए तो वे अपने भाई व बहन के साथ नगर भ्रमण को निकले जिसके  कारण यह रथयात्रा मनायी जाती है              2- एक बार बहन सुभद्रा ने अपने भाइयों से साथ नगर भ्रमण की इच्छा रखी इस कारण भी रथयात्रा मनायी जाती है                                                             कल की तरह रथयात्रा मे आज भी प्रशासन जगह जगह मुस्तैद दिखाई दिया रथयात्रा में SP रवीना त्यागी से लेकर प्रशासन के सभी आलाधिकारी भी मौजूद रहा व भारी मात्रा मे पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि रथयात्रा मे कोई असुविधा ना हो सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision