Latest News

सोमवार, 30 जुलाई 2018

छत्रपति शाहूजी महाराज ने हमेशा गरीब असहाय लोगों की सहायता की #Public statement

  विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
कोच जालौन छत्रपति शाहूजी महाराज हमेशा दूसरो की चिन्ता किया करते थे उन्होने दीनहीन आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की हमेशा सहायता की उन्होने समूल समाज की सेवा करने का व्रत लिया था ऊच नीच जाति पांति तो उनको कदापि पसंद नही था वो एक श्रेष्ठ मानवतावादी संत थे उक्त विचार व्यक्त किये युवा छात्र नेता ऋषभ पटेल उर्फ ऋषु ने  उरई रोड स्थित आशीर्वाद होटल मे आयोजित छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती समारोह मे अपने समाज के वन्धूओ के बीच अपने निजी विचार रख रहे थे छात्र नेता ने कहा महाराज शाहू जी ने हमेशा समाज के विभिन्न वर्गो को जोडने का कार्य किया है उन्होने कभी किसी समाज को न तो भला बुरा कहा और न ही नीचा दिखाने का प्रयास किया उन्होने हमेशा कहा है कि स्वयं के वल पर आगे बढो पढो लिखो ञानार्जन करो अपने पैरो खडे होकर दुनियाँ का सिरमौर वनो न कि किसी की आलोचना करके किसी को धक्का देकर किसी जाति विशेष को गालियाँ देकर यदि यही सब किया तो पढे लिखे और मूढ लोगो मे क्या अन्तर रहा युवा छात्र नेता ऋषभ पटेल उर्फ ऋषु जब बोल रहे थे तो आशीर्वाद का सभागार करतल ध्वनि से गूँज रहा था गौरतलव हो कि ऋषभ अभी ग्रेजुएशन के छात्र है और देश समाज के वारे मे वहुत जानकारी रखते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision