समाज को एकता के सूत्र मे बाधकर चलना होगा
वीरेन्द्र
समाज के उत्थान के लिये आगे आये जनप्रतिनिधि
आर पी
साहू जी महाराज की जयंती पर हमे नेक काम करने का संकल्प लेना होगा
एन्द्र कुमार
कोच जालौन स्थानीय आशीर्वाद गेस्ट हाउस मे बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान मे छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता की पूर्व प्राचार्य समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह नै तथा मुख्य अतिथि रहे विश्वनाथ गंज के विधायक आर के वर्मा तथा अन्य अतिथियों मे केन्द्रीय अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति शिववंकर पटेल मूगरा बादशाहपुर विधायक सुषमा पटेल एम एल सी रमा निरंजन जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन सुमन देवेन्द्र निरंजन ब्लाक प्रमुख एन्द्र कुमार निरंजन बब्लू विरगुवा पूर्व कुलपति काशी विद्यापीठ सामाजिक चिन्तक प्रो अवधराम एम एल सी प्रतिनिधि आर पी सिंह निरंजन आदि जयंती का शुभारम्भ छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया तदुपरान्त ध्वजगीत का गायन किया गया और अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि आर के वर्मा ने समाज के वन्धुओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम लोगो को छत्रपति शाहूजी महाराज के वताये मार्ग पर चलना होगा तभी जयंती की सार्थकता होगी विशिष्ट अतिथि आर पी सिंह निरंजन ने कहा समाज को आगे वढाने के लिये काम करे हमारे समाज के प्रतिनिधि तो ब्लाक प्रमुख एन्द्र कुमार निरंजन बब्लू विरगुवा ने कहा इस जयंती पर हम सबको नेक काम करने का संकल्प लेना होगा आयोजन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने कहा समाज को एकता के सूत्र मे बाधकर उसे हर तरह से मजबूत करने की आवश्यकता है हम दूसरे समाजो मे छिद्रान्वेषण न करे जो ऊर्जा हम दूसरे समाजो के छिद्रान्वेषण मे खर्च करते है उसे समाज हित मे लगाये आयोजन का सफल और कुशल संचालन किया प्रदीप कुमार निरंजन धनौरा ने और आये हुये अतिथियों का और समाज व पत्रकारों का आभार जताया आयोजन के संयोजक बब्बूराजा निरंजन नरी ने इस अवसर पर अखिलेश निरजन नरी रामशंकर निरंजन छानी शिवप्रसाद निर्माण बब्बू मास्टर वेदप्रकाश निरजन भदारी विकास धनौरा विधायक पुत्र आशु पटेल रामबाबू निरंजन नरी जुझारपुरा सहकारी समिति के अध्यक्ष गौरी चबोर आनन्द बौहरा दीपक पटेल कैलिया दीपा पटेल नरी राजीव इमलौरी राकेश कुअरपुरा पुष्पेन्र्द फुलैला सहकारी समिति पिरौना के अध्यक्ष अरविंद निरंजन शैलेन्द्र निरजन शीलू केन्द्रीय योजना समिति कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के संयोजक सुशील पटेल शारदा प्रसाद पटेल शिवशंकर पटेल सहित सैकडो की संख्या मे कुर्मी समाज के लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें