Latest News

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

सीएमओ द्वारा छापेमारी से झोला छाप डाक्टरों में भगदड़ #Public statement

उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट 
 एक क्लीनिक को बन्द करने की हिदायत दी तो एक के पास एलोपैथी की दवाइयां मिली, दवाइयों को सीएमओ ने अपने कब्जे में कीं।.     
           
 उरई। आज अचानक दोपहर को सीएमओ डॉ अल्पना बरतारिया ने न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा के साथ कस्बा आटा में विश्वास क्लीनिक की हकीकत समझी। वहां पर उन्होंने पाया कि क्लीनिक चला रहे सुनील कुमार विश्वास के पास इलाज करने के लिए कोई सुसंगत दस्तावेज नहीं है। ऐसी स्थिति में मे सीएमओ ने क्लीनिक को तुरंत बंद करने का आदेश दिया। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।.           इसके उपरांत सीएमओ ने आटा स्टैंड पर क्लीनिक डॉ पंकज बर्मा को चैक किया। तो पता चला कि उसके पास होम्योपैथी का प्रमाण पत्र होने के बावजूद वह एलोपैथी का इलाज कर रहे हैं। सीएमओ ने क्लीनिक में रखीं एलोपैथी की दवाएं जब्त कर ली। साथ ही मेडिकल स्टोर भी चैक किए। सभी को निर्देश दिया कि वह बिना फार्मेसिष्ट के दवा नहीं बिकनी चाहिए। वर्ना ऐसे मेडिकल स्टोर्स सील कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ अल्पना बरतारिया ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बराबर कार्यवाही होती रहेगी। उन्होंने आटा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजीव वर्मा को निर्देश दिया कि वह ऐसे झोला छाप डाक्टरों की सूचना देते रहें जिससे उनके खिलाफ समय समय पर कार्यवाही की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision