उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई। जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पूरे दल बल के साथ जिला जेल में छापा मारकर वहां की हकीकत परखी।इस दौरान अधिकारियों को जेल में कोई ऐसी वस्तु बरामद नहीं हुई जिसके कारण जेल प्रशासन पर उंगली उठाई जा सके। हाँ अलबत्ता जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ मिला है जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जेल में जेल अधीक्षक के निर्देशन में ब्यवस्था ठीक ठाक है। जेल में कोई ऐसी आपत्तिजनक बस्तु नहीं प्राप्त हुई है। मालूम हो कि पिछले दिनों जेल के अंदर माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल की ब्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन काफ़ी संजीदा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने तीन सीओ सात आठ थानाध्यक्षों व तीन मजिस्ट्रेट्स के साथ औचक निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें