कानपुर। दिनक। 23,जुलाई,2018 ( दिग्विजय सिंह ) जहा एक तरफ पुलिस अपनी छवि सुधारने के लिए नरम रूप अख्तियार किये हुए हैं और मानवीय संवेदनाओ को ध्यान में रखते हुए समझा बुझा कर मामले को निपटा रहे है लेकिन अभी भी कुछ थाना प्रभारी चुल बुलिया अंदाज़ में पेश आ रहे है ताज़ा मामला उस समय मे प्रकाश में आया जब थाना प्रभारी कलक्टर गंज धर्मेद्र सिंह व उनके साथ 3 से 4 सिपाही एक दुकान पर तोड़ फोड़ पर उतारू हो गए जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया । शोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से फिर कानून शर्मशार हो रहा है। और प्रशानिक अमले में कॉमेंट का दौर शुरू हो गया है और कई पत्रकारों का कहना है कि मंजुश्री टॉकीज से थाने के सामने तक पूरी मार्केट में दुकानदारों ने फुट पाथ पर कब्ज़ा कर रखा है थानेदार महोदय को क्यों नहीं दिख रहा है । मंजुश्री टाकीज से कलक्टर गंज थाने के सामने पूरा फुट पाथ कई दुकान दार कब्ज़ा किये हुए हैं जिससे पैदल चलने वालो को सड़क पर चलना पड़ता है और जाम की स्तिथि बनी रहती है।
सोमवार, 23 जुलाई 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
👍
जवाब देंहटाएं