Latest News

सोमवार, 23 जुलाई 2018

वर्दी और ई रिक्शा स्टैण्ड देने पर ही दिया जाएगा नगर निगम शुल्क #Public statement

*वर्दी और ई रिक्शा स्टैण्ड देने पर ही दिया जाएगा नगर निगम शुल्क -- (विनोद पटेल अध्यक्ष ई रिक्शा मालिकान एवं ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएश)*

कानपुर23/7/2018 (दिग्विजय सिंह )शहर को नो वैलेसन नो प्रदुषण की व्यवस्था के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने वाली ई रिक्शा पर शहर की सरकार ने नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए नगर निगम शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है इस संबंध में नगर निगम ने कानून बना लिया है और जल्द ही नगर निगम के अधिकारी,कर्मचारी डंडा लेकर ई रिक्सा ड्राइवरों को लठियाते नजर आएंगे और1000 रुपये नगर निगम शुल्क वसूला जाएगा वह दूसरी ओर भाजपा की मेयर प्रमिला पांडे को चुनौती देते हुए ई -रिक्शा  ड्राइवर व मालिकान वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पटेल ने कहा है कि  नगर निगम शुल्क तभी दिया जायेगा ड्राइवर की वर्दी सुनिश्चित की जाए व चौराहों पर स्टैण्ड दिए जाएं ।

*क्या फायदे होंगे वर्दी और ई रिक्शा स्टैण्ड के ???*

एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पटेल की माने तो उन्ही को वर्दी दी जाएगी जिनके वाहनों के समस्त प्रपत्र सही होंगे व ड्राइवर नियम और कानून के प्रति। जानकार होंगे वाहनों के प्रपुत्रों को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी एसोसिएशन की होगी और सभी ड्राइवरों को नियम व कानून को लेकर जागरूक किया जाएगा व चौराहे पर ई- रिक्शा स्टैंड दिया जाए उस जगह को नगर निगम चिन्हित करें और एसोसिएशन इस काम मे मदद करेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision