Latest News

सोमवार, 2 जुलाई 2018

बिहार के SP देवधर की धर्मपत्नी का चोरी हुआ माल GRP ने किया बरामद #Public Statement

आज दिनांक 1/2 2.07.2018 की प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल के निर्देश में उपनिरीक्षक आमित कुमार पांडेय मैं हमराही व आरपीएफ टीम के साथ संयुक्त रुप से चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर सिटी साइड में रिजर्वेशन हॉल के पीछे बने चबूतरे के पास से करीब 2:30 बजे घेराबंदी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसका काम गाड़ियों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे नशीला पाउडर सुघांकर  लोगों को बेहोश कर उसका कीमती सामान लेकर फरार हो जाया करते थे नशीले पाउडर की वजह से कुछ लोगों की मृत्यु भी हो जाती है लंबे रूट की गाड़ियों को अंजाम देते थे गरीब मुसाफिरों को लूटा करते थे उनकी गाढ़ी कमाईयो पर डाका डालते थे गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का पता पूछने पर अब्दुल हाई पुत्र मुन्ने चिनहट बाजार सतरीक रोड बड़ी मस्जिद के पास थाना चिनहट लखनऊ दूसरा व्यक्ति  फिरोज अहमद पुत्र रुस्तम अली निवासी गोला मोहल्ला थाना बड़हलगंज थाना गोरखपुर और तीसरा व्यक्ति अमित पुत्र हैवरज निवासी निशांत गंज पेपर मिल रोड सुखमनपुर थाना महानगर लखनऊ बताया गया इनके कब्जे से एक मंगलसूत्र हीरे का लॉकेट एक अंगूठी सोने की ₹15500 नगद  340 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ विगत दिनों चोरी हुआ माल दिनांक 20.5.18 को ट्रेन नंबर 12582 नई दिल्ली से मडवा ड़ी एक्सप्रेस में एस पी देवधर की पत्नी का पर्स चोरी हो गया था हीरे का मंगलसूत्र व ₹50000 थे शिवराज अभियुक्तों के कब्जे से बरामद कर लिया गया है                    

2 टिप्‍पणियां:


Created By :- KT Vision