दिनांक 1 जुलाई 2018 को डॉक्टर बी एस कटियार एमडी (आयु मेडिसन) एवं पीजी डिप्लोमा इन क्षारसूत्र मोबाइल नंबर: 9415040160 पुनर्नवा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल 68 लखनपुर पेंट,पित्त, लिवर, आॅत, एवं गुदा रोग विशेषज्ञ द्वारा हॉस्पिटल में वार्ता की गई आज वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में यहां पर निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क वीडियो प्रोक्टोस्कोपी द्वारा जांच की गई आज 50 लोग जो गुदारोगो में बवासीर या पाइल्स से पीड़ित थे जिनकी जांच की गई जिसमें 25 से 27 मरीज दूसरे दर्जे की बवासीर की निकली जिनको आयुर्वेदिक उपचार दिया गया एवं 10 रोगी ऐसे थे जिन्हें तीसरे दर्जे की बवासीर थी कटियार ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी बाकी के रोगी प्रथम दर्जे की बवासीर के थे पेंट रोगों से पीड़ित 65 लोगों ने अपना पंजीकरण आज के लिए करवाया था वैसे अधिकतर लोगों को कब्ज की या पेट ठीक से साफ ना होने की समस्या थी ऐसे 25 लोगों के मुंह या पेट साफ ना होने की वजह से छाले निकल आते हैं ऐसा बताया भगंदर के रोगियों की संख्या 25 के आसपास थी और अधिकतर 15 से 16 मरीज ऐसे थे जिन्होंने एक या दो बार भगंदर का ऑपरेशन कराया था परन्तु फिर से मवाद आना शुरू हो गया था 7 मरीज ऐसे थे जिन्होंने ऑपरेशन नहीं करवाया था पहली बार दिखाने आए थे उनको क्षारसूत्र लगवाने की सलाह दी गई 22 रोगी फिसरइन ऐनी के आए जिन्होंने वीडियोप्रोक्टोस्कोपी करवाई और कई लोगों को गोलाई में कई जगह पर फिसर थे उनको चिकित्सकीय परामर्श दिया गया एवं आयुर्वेदिक औषधियां निशुल्क वितरित की गई आज दिनांक 2 जुलाई को पुनर्नवा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में निशुल्क शिविर जारी रहेगा जिसमें सुबह 10:00 बजे से सयां 7:00 बजे तक रोगियों को देखा जाएगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें