Latest News

शनिवार, 4 अगस्त 2018

11-12अगस्त को होगा माई फ्रेंड रेंबो फिल्म का ऑडिशन कानपुर से होगी हुनर की तलाश #Public statement

रिपोर्ट पंकज केसरवानी के साथ जीत सिंह
कानपुर 4/अगस्त/2018 एक होटल में प्रेस वार्ता कर माई फ्रेंड रेंबो फिल्म के डायरेक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शहर-शहर ऑडिशन करने का हमारा उद्देश्य है कि हम उन बच्चों को प्लेटफार्म देना चाहते हैं जिन बच्चों में टैलेंट होते हुए भी अपना टैलेंट को वह नहीं दिखा पाते हैं क्योंकि उनके माता-पिता बच्चों को मुंबई तक नहीं पहुंचा पाते हैं हमारा प्रथम उद्देश्य यही है कि उन बच्चों को टैलेंट को फिल्म के माध्यम से दिखा सके उन्होंने बताया कि फ़िल्म बच्चो और गोरिल्ला की दोस्ती पर आधारित है प्यार में कितनी शक्ति होती है कि एक जानवर थोड़ा सा प्यार पाकर अपनी जान जोखिम में डालकर जंगल छोड़कर शहर में घुस आता है पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए गोरिल्ला ( रेंबो ) को जिंदा या मुर्दा लाने के लिए पाँच लाख का इनाम घोषित कर देता है इस बात से बच्चे बहुत दुखी हो जाते हैं क्योंकि उनका दोस्त अब मारा जाएगा उसे बचाने के लिए बच्चे अपनी प्यारी टीचर मीरा सिंघानिया को अपनी परेशानी बताते हैं पहले तो मीरा को यकीन नहीं होता है कि जिस रैम्बो को शहर की पुलिस पागलों की तरह ढूंढ रही है उसको बच्चों ने अपने एक साथी के घर में छिपाकर रखा हुआ है जब मीरा जाकर अपनी आंखों से देखती है तब उसको यकीन होता है और बच्चों का प्यार देखकर बहुत खुश होती है व बच्चों की मदद करने के लिए तैयार हो जाती है उन्होंने बताया कि इस फिल्म में गाने व एक्शन से भरी हुई मूवी है और फ़िल्म 1 घंटे 40 मिनट की फिल्म है व अक्टूबर तक फ़िल्म को कम्प्लीट करने का लक्ष्य है उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म का ऑडिशन दिनांक 11-12 अगस्त 2018 को पवन विद्या मंदिर स्कूल,भौती,प्रताप नगर, कानपुर में होंगे ।

अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
9920096627,7982678686,9650404881

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision