- दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने खोली कलई
उरई। अवैध असलहा फैक्ट्री जो कि अपराधियों के लिए एक ऐसा स्थान था जहां से यह असलहा खरीदते थे और उनसे वारदात करके निकल जाते थे। दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार हुए अभियुक्तो से जब पूंछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अशोक कुमार अहिरवार से अवैध असलहा खरीदे थे और यह उमरारखेरा में अवैध रूप से फैक्ट्री लगाकर असलहा बनाता और उसकी सप्लाई करता है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर कई असलहें सहित शस्त्र बनाने वाली मशीन एवं उसके उपकरण सहित आरोपी को धर दबोचा। आज पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने एसपी आफिस में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताई।
उन्होंने बताया कि ग्राम संदी में दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने यह कबूला किया हत्या में उपयोग किए गए शस्त्र हमने मोहल्ला उमरारखेरा निवासी अशोक अहिरवार से खरीदे थे जो अवैध असलहा बनाने का काम करता है, इसी शक के आधार पर प्रभारी निरीक्षक, स्वाट टीम, आटा थानाध्यक्ष, सर्विलांश टीम, कोतवाली उरई पुलिस द्वारा उमरारखेरा से अभियुक्त अशोक अहिरवार पुत्र मटोले निवासी उमरारखेरा को एक तमंचा देशी 12 वोर, एक अदद तमंचा 15 बोर, तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद कर लिए और उसके खिलाफ मुकदमा संख्या ७४३/१८ धारा ५/२५ के तहत मुकदमा पंजीक्रत किया गया। वहीं बरामद हुए उपकरणो में ड्रिल मशीन एक वाका, १ हथौडा, २ निहाई, २ छोटी रेती, दस रेती, आरी लकड़ी काटने की एक, छेनी ०२, छोटी रेती २, हेक्सा मय ब्लेड, ब्लेड लोहा १, गड़ासा १, बडी सडसी २, ड्रिल मशीन १, वर्मा ४, स्प्रिंग छोटी बडी १७ सहित अनगिनत छोटे बडे पुर्जे बरामद किए गए। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक ब्रजनेश कुमार यादव, उ.नि.मतीन खां, आनंद कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, संदीप कुमार दीक्षित, का.सोहेब आलम, गौरव बाजपेई, जगदीश चंद्र, पवन कुमार, चालक प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, शैलेन्द्र चौहान, शैलेन्द्र चौबे, रवि भदौरिया, नीतू कुमार, करमवीर, रजनेश, प्रशांत, विकास, विनोद आदि रहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें