कानपुर 12/8/2018 दिग्विजय सिह), रेल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूक बधिर बच्चों के विद्यालय प्रेरणा स्कूल में फातिमा (काल्पनिक नाम ) नाम की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे में हुई तो हड़कंप मच गया सी .ओ.अजीत सिंह चौहान ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता की मां से तहरीर लेकर पास्को एक्ट व धारा 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है ।
प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज परिजन
पीड़िता के मामा मौलाना नदीम ने बताया कि पुलिस की कार्रवाही लापरवाह पूर्ण है पुलिस की जांच करने का तरीका बिल्कुल गलत है ऐसे मामले में पीड़ित से महिला अधिकारी को ही पूछ ताछ करनी चाहिए थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी एक सवाल को पीड़िता से कई बार घुमा-घुमा कर के पूछ रहे हैं उन्होंने बताया कि पीड़िता का 3 माह का गर्भ है पुलिस आरोपी को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है ।
क्या कहा स्कूल के प्रधानाचार्य ने???
जब इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य शिखा अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग पुलिस की जांच में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं जो भी आरोप हमारे वैन के ड्राइवर पर लगे है वह सत्य है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें