Latest News

शनिवार, 11 अगस्त 2018

कानपुर में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की खुलीं पोल, अधिकारी कर रहे बहकी-बहकी बाते

दिग्विजय सिंह  रिपोर्ट


कानपुर 11/अगस्त /2018,मरी  कंपनी पुल पर चल रहें लोक निर्माण विभाग  द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बंदरबांट कर घटिया निर्माण किये जाने की पोल खुलने से  अधिकारी बहकी बहकी बात करने लगे है । ऐसा हम नहीं कह रहे हमारे कैमरे में रिकॉर्ड तस्वीरे कह रही हैं।आपको बतादें की वर्तमान में हो रहे सड़क निर्माण में डस्ट इस्तेमाल कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा हैं  मौके पर निर्माण कार्य करवा रहे कुछ अधिकारीयों एवं  ठेकेदार दीपक तिवारी से पुछने पर बताया कि 18 % डस्ट मिलाई जाती हैं फिर इस सम्बंध में जे.ई आर.के डिमरी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की 20 से 25 % डस्ट मिलाई जाती हैं फिर इस बात कि और अच्छी पूछताछ के लिए हमारें सीनियर पत्रकार दिग्विजय जी ने ए.ई,ई एक्स एन राकेश सिंह से बात किया तो  बताया कि 100 % डस्ट मिलाई जाती हैं   हम इन अधिकारियों से जानना चाहते कि इस पुल निर्माण कार्य के लिए जो माल इस्तेमाल किए जा रहें हैं वो कितने दिन पुल को संभाले रखेगा क्या कानपुर में भी वहीं हादसा दोहराया जाएगा जो बनारस में पुल गिरने पर हुआ था जिस हादसे में कई लोंग घायल भी हुए और कई अपनी जान भी गवा बैठे| इस तरह पुल निर्माण कर रही लोंक निर्माण विभाग क्या गारेंटी लेगा  कि यह पुल ज्यादा दिनों तक टिक पाएगा ???

2 टिप्‍पणियां:


Created By :- KT Vision