Latest News

बुधवार, 1 अगस्त 2018

चोरी के ट्रक,एलसीडी,वाशिंग मशीन,कपड़े, सहित दो चोर गिरफ्तार #Public statement

Jul31,2018(पंकज गोंबिद)

लुधियाना :पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब थाना सदर की पुलिस को एक गुप्त सूचना के आधार पर लूटपाट व चोरी करने वाले गिरोह के दो मेंबरों को गिरफ्तार किया और दो भागने में कामयाब हो गए बता दे पुलिस को  इतला के मुताबिक धांधरा रोड पर एक ट्रक नंबर पी बी 10GR -0990 आयशर मार्का जो चोरी का है चोरी के ट्रक पर दुकान और घर से चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया इन आरोपियों पर कई राज्यो में मामले दर्ज है मामले की जानकारी देते हुए ऐ डी सी पी संदीप शर्मा ने कहा इनके खिलाफ कई मामले दर्ज किया है कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रेड कि तो पुलिस पार्टी ने मौके पर से दो ट्रक और 2 दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके 2 साथी भागने में सफल हो गए यह दोषी अलग-अलग स्थानों पर सड़कों के ऊपर खड़े ट्रक चोरी कर लेते हैं और चोरी किए गए ट्रक सेंटर पर जाली नंबर लगाकर रात को बंद पडे़ घरों और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे ओर कहा कि अंदर पड़ा कीमती सामान चोरी कर लेते थे इस गैंग के सरगना निर्मल सिंह और हेमा के खिलाफ पंजाब और राजस्थान और हरियाणा में करीब 25 मामले दर्ज हैं जो काफी मामलों में भगोड़ा भी हैं इनके खिलाफ मुकदमा नंबर 180 और धारा 457 380 411 आईपीसी थाना में दर्ज किया गया है दोषियों को अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है उन्होंने कहा कि इन आरोपियों से भारी मात्रा में अलग अलग सामान भी बरामद हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision