कानपुर से संजू की रिपोर्ट
बारिश के चलते बुधवार सुबह पांडु नदी उफना गई सुंदरनगर और गंगागंज के घरों में पानी भर गया लोग घरों में कैद हो गए जबकि कई जगह लोगों ने पलायन शुरू कर दिया
पनकी क्षेत्र के सुंदर नगर और गंगागंज आदि क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं यहां लोग घरों में कैद हैं और पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं जिसमें से कई परिवार घरों की ऊपरी मंजिल पर शरण ली है वही तमाम इलाकों के लोगों ने स्कूलों में शरण ली जिसमें से कुछ परिवार जलभराव होने पर घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर चले गए क्षेत्र में पांडु नदी का पानी भरने से दर्जनों घर और गलियां जलमग्न हो गई जिससे वहां के निवासियों ने आसपास बने स्कूलों और ऊपर की मंजिलों पर शरण ली जल प्रवाह तेज होने के कारण आसपास के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए कई मकान गिर गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें