Latest News

बुधवार, 1 अगस्त 2018

सुंदरनगर व गंगागंज में भरा पांडु नदी का पानी, लोगो का पलायन शुरू #Public statement

कानपुर से संजू की रिपोर्ट
बारिश के चलते बुधवार सुबह पांडु नदी उफना गई सुंदरनगर और गंगागंज के घरों में पानी भर गया लोग घरों में कैद हो गए जबकि कई जगह लोगों ने पलायन शुरू कर दिया
    पनकी क्षेत्र के सुंदर नगर और गंगागंज आदि क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं यहां लोग घरों में कैद हैं और पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं जिसमें से कई परिवार घरों की ऊपरी मंजिल पर शरण ली है वही तमाम इलाकों के लोगों ने स्कूलों में शरण ली जिसमें से कुछ परिवार जलभराव होने पर घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर चले गए क्षेत्र में पांडु नदी का पानी भरने से दर्जनों घर और गलियां जलमग्न हो गई जिससे वहां के निवासियों ने आसपास बने स्कूलों और ऊपर की मंजिलों पर शरण ली जल प्रवाह तेज होने के कारण आसपास के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए कई मकान गिर गए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision