Latest News

सोमवार, 6 अगस्त 2018

वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ने पॉलिथीन बहिष्कार रैली निकालकर जन जन तक संदेश पहुंचाया #Public statement

पॉलीथिन का उपयोग ना करने के लिए वरिष्ठ नागरिक जन सेवा संस्था ने पॉलिथीन बहिष्कार रैली निकालकर जन जन को संदेश दिया अध्यक्ष जी राजाराम श्रीवास्तव ने इनसे होने वाली हानियों के बारे में बताया कहां की पाॅलिथीन से सबसे अधिक प्रदूषण फैलता है पॉलिथीन का दुरुपयोग कर लोग उसमे कूड़ा करकट भरकर फेंक देते हैं जिस से नालियां जाम हो जाती हैं पॉलिथीन में कूड़े भर कर फेकने पर उसको जानवर खा लेते हैं जो उनको बहुत नुकसान पहुंचाती है आपने देखा होगा कि सर्दियों में अक्सर व्यक्ति अपने उपयोग के लिए पॉलिथीन को जलाते हैं जो कि उनके लिए बहुत ही हानिकारक है जिस से निकलने वाला काला धुआं जानलेवा होता है हम आपको इस रैली के माध्यम से बताना चाहते हैं की पॉलीथिन का उपयोग पर्यावरण व पर्यावरण में रहने वाले लोगों पर अधिक पड़ता है जिसके दुष्टपरिणाम आप लोग प्रतिदिन देख रहे हैं समाज में बढ़नी वाली खतरनाक बीमारियां इस चैनल के माध्यम से हम आपको यह बताना चाहते हैं की समाज में पॉलीथिन का सेवन कम से कम किया जाए
इस पाॅलिथीन बहिष्कार रैली में उपस्थित महासचिव रामजी साहू, एस एम मलिक, मनोज यादव, श्री मती पुष्पा कविता मिश्रा आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision