Latest News

सोमवार, 6 अगस्त 2018

स्वच्छता के प्रति स्वच्छता रथ ने ग्रामीणों को किया जागरूक ग्राम प्रधान उपेन्र्द प्रताप सिहं ने दिखायी झण्डी # public statement

 

कोच जालौन ग्राम पंचायत अमीटा मे ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने स्वच्छ रहने से होने वाले फायदो से अवगत कराने शौचालयो के निर्माण के फायदे व उनमे मिलने वाले अनुदान की जानकारी देने के लिये स्वच्छता रथ का भ्रमण हुआ ग्राम पंचायत अमीटा मे जिसको हरी झण्डी दिखाकर ग्राम प्रधान उपेन्र्द प्रताप सिहं ने रवाना किया स्वच्छता रथ मे लगे ध्वनि वर्धक यंत्र से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा था वही ग्राम प्रधान उपेन्र्द प्रताप सिहं ने विद्यालय के छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी स्वयं स्वच्छता अपनाये और अपने पडौसियो को प्रेरित करे सम्पूर्ण गांव स्वच्छ रहे इसकी जिम्मेदारी हम सब की है उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावको ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये संकल्प लिया इस अवसर पर पुष्पेन्र्द विश्वकर्मा पूरनलाल प्रजापति अमित तिवारी सोलू गौतम रामप्रकाश गिरिजा शंकर सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision