बारिश ने खोली सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल ।।
कानपुर :- अबकी बार एक हफ्ते हुई मौसम की बारिश में इंद्रदेव ने भ्रष्टाचार की पोल ऐसे खोल दी की इस चुनावी मौसम में जो सत्ताधारी पार्टी और अन्य पार्टीया अपने अपने विकास के दावे कर रही थी और इस मौसम में बिलकुल बंद हो चूके है क्यों की सड़कों का जो हाल और जल भराव इस कदर हुआ जो किसी से छुपा नही है हमारे कानपुर शहर बारिश के दौरान नैनीताल बन गया गया वही देहात के इलाके पूरी तरह डूब गए थे और अब जब बारिश रुकी तो सड़क निर्माण में जो घोटाला हुआ उसके गुबार दिनभर आसमान में उड़ते हुए दिखाई दे रहे है और यही गुबार ने नेताओ की बोलती बंद कर दी है । शहर के सड़को से धूल ऐसे उड़ रही है कि आसमान में दिनभर धुंध छाई रहती है जो पर्यावरण के साथ स्वास्थ के लिए भी बहुत घातक साबित हो सकता है लेकिन ये सब सिर्फ आम इंसान को प्रभावित कर सकती है जो नेता और अधिकारी बड़ी गाड़ियों से चलते है और कुछ देर जा कर बाढ़ पीड़ित इलाके में पहुँच कर फोटो खिंचवाकर अपना प्रचार करते है उनको नही । अब देखना होगा की सड़क निर्माण में हुए घोटाले की आंच किसके ऊपर आती है या ऐसी व्यवस्था ही बहाल रहेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें