Latest News

रविवार, 5 अगस्त 2018

उन्नाव सांसद डॉ साक्षी जी महाराज ने अपने प्रतिनिधि मंडल में किया फेरबदल #Public statement


राम आसरे वर्मा को जिला प्रतिनिधि एवं अशोक कटियार पुनः बनाये गए निजी सचिव ।।

उन्नाव :-  उत्तर प्रदेश के कदावर सांसद डॉ साक्षी जी महाराज ने चुनावी मौसम नजदीक आते ही अपने प्रतिनिधि मंडल में फेरबदल कर के नई जिम्मेदारी सौंपी ।। जिसमें अशोक कटियार किसान नेता की लगन और मेहनत को देखते हुए पुनः निजी सचिव बनाया गया है हम आप को बताना चाहते है अशोक कटियार एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते है और किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करते आये है और 2014 से उन्नाव सांसद के निजी सचिव रहे है उनकी इस ही मेहनत को देखते हुए पुनः सांसद निजी सचिव नियुक्त किया गया है  वही सांसद ने अपने जिला प्रतिनिधि में भी फेरबदल करते हुए राम आसरे वर्मा को जिला प्रतिनिधि , सचिन राजपूत को कार्यलय प्रभारी नियुक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करने का आदेश दिया है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision