Latest News

बुधवार, 12 सितंबर 2018

बंद पड़ी श्रमिक पंजीकरण की वेबसाइट को चालू करने के लिए भाजपा नेता ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र#Public statement


शुभान्कार तिवारी की रिपोर्ट:
फरुखाबाद :- वैसे तो मोदी सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर के भारत को अमेरिका के बराबर खड़ा करना चाहते है और कुछ हद तक  अब भारत डिजिटल का रूप भी ले चुका है लेकिन भारत को अमेरिका बनने  में अभी समय लगेगा और सरकारों को अभी तकनिकी को आधुनिकरण करना जरूरी है ऐसी तमाम सरकार की वेबसाइट है जो सिर्फ नाम  के लिए  चलती है  और कोई तो  चलती ही नही है हम आप को बताना चाहते है कि उत्तर प्रदेश की श्रम पंजीकरण वेबसाइट की जिसमें मजदूर श्रेणी के व्यक्ति अपना पंजीकरण करवाते है  लेकिन वह काफी दिनों से बंद पड़ी है जिसकी सुध किसी अधिकारी और मंत्री ने नही ली बल्कि भाजपा के किसान नेता अशोक कटियार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे  लेबर पंजीकरण वेबसाइट को चालू करने का आग्रह किया है  जिससे मजदूरो को पंजीकरण के दौरान हो रही दिक्कतों से छुटकारा मिल सके । आप को बताना चाहते है अशोक कटियार भाजपा किसान मोर्चा के श्रेत्रिय उपाध्यक्ष  है जिन्होंने आलू किसानों की समस्या से  उभारा है और व्यक्तियों की आम समस्याओं को प्रमुखता से  उठातें रहते है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision