Latest News

रविवार, 16 सितंबर 2018

ग्राम बंगरा में एक सप्ताह पूर्व हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा।#Public statement




उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
    उरई। माधौगढ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बंगरा में सर्राफा  व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 7/9/18 को रामबाबू सोनी अपनी दुकान बंद कर घर जाते समय मोटरसाइकिल सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने बंगरा चौराहे के पास शाम 6 बजे तमंचे की नोक पर जेवरातों से भरा बैग लूट लिए जाने की घटना की गई थी। घटना की सूचना पर थाना माधौगढ में मु0अ0सं0 116/18 धारा 392 में पंजिकृत किया गया था।.      पुलिस अधीक्षक ने घटना के सफल अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ माधौगढ गिरीश कुमार के नेतृत्व में थाना माधौगढ प्रभारी संजय सिंह सर्विलांस व स्वाट टीम का गठन किया गया था।. घटना के संबंध में बताया गया कि बंगरा चौराहे से जालौन रोड पर मुडते ही तीन अपराधियों ने लूटपाट की थी। पुलिस टीम ने अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए क्षेत्रीय अभियुक्तों की मौजूदगी, क्रियाकलाप, जेल से छूटे हुए अपराधियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं की। प्रारंभिक सूचना के आधार पर प्रकाश में आ रहे अभियुक्तों के संबंध में जमीनी व डिजिटल सूचना को विकसित करने पर सार्थक जानकारी मिली।. आज प्रातः 7 बजे मुखबिर की सूचना पर नहर पुलिया जालौन रोड निकट बंगरा के पास से अभियुक्त 1-अभिषेक उर्फ बेटू 2- शिवम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लूटी गई ज्वैलरी एवं लूट में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ पर अभियुक्त अभिषेक ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई। लूट करने के लिए दो साथियों ने 6/9/18 को  औरैया  से मोटरसाइकिल चोरी की थी। रामबाबू की रैकी करके दुकान बन्द कर आभूषण ले जाने की जानकारी एक स्थानीय साथी ने दी थी। मोटरसाइकिल से लूट करने तीन साथी आए थे तथा दो अन्य साथी थोड़ी दूरी बना कर पीछे थे। घटना के बाद पीछे वाले साथी कार लेकर आए और हम लोग कोंच रोड होकर झांसी चले गए।. पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है इन दोनों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है उन्हे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी में माधौगढ थाना प्रभारी संजय सिंह, निरीक्षक बृजनेश यादव प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक महेश दुबे सर्विलांस ने टीम सहित कार्य को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने अनावरण करने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। इस घटना के बाद क्षेत्रीय जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision