Latest News

रविवार, 16 सितंबर 2018

जानिए किस सांसद ने दैवीय आपदा में प्रभावित हुए पांच हज़ार परिवारों के लिए भवन उपलब्ध कराने कोे पत्र ।#Public statement


शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट:

उन्नाव :-  इस वर्ष मौसम की मार इस कदर पड़ी है कि नदियों के पास बसे जिले इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित हुए जिसमें व्यक्ति तो परेशान हुए ही साथ में उनके मावेसी और गांव के कच्चे  मकान भी सबसे ज्यादा ध्वस्त हुए है इन सब चीज़ों को देखते हुए सरकार ने लोगो को राहत सामग्री और चिकित्सा सेवा तो सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वे किया लेकिन बाढ़ पीड़ितों के ध्वस्त हुए उनके भवन के विषय  को किसी ने भी चर्चा नही की लेकिन उत्तर प्रदेश के कद्दावर सांसद डॉ स्वामी साक्षी महाराज ने अपने जिले में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगो को भवन का आकलन किया और सांसद से देश के प्रधानमंत्री को इस विषय में ध्यान केंद्रित करते हुए पांच हज़ार लोगो को अति आवश्यक रूप से भवन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision