Latest News

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

कानपुर मे पहली बार टी 3 एंड ए के रॉकर डांस एकेडमी प्रेसेंटर ग्रैंड शो 2018 केऑडिशन की तारीख घोषित की गयी।#Public statement




आज दिनांक 3.10.18 को कानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस मे टी 3 एंड ए के रॉकर डांस एकेडमी प्रेसेंटर ग्रैंड सो 2018 के ऑडिशन की तारीख वह शहर घोषित किया गया हैं जहां पर डांस प्रतियोगी की कोई उम्र यह सीमा नहीं रखी गई है हर उम्र के व्यक्ति डांस में हिस्सा ले सकती हैं  कानपुर में विभिन्न स्थानो एवं शहरो शुक्लागंज व मंधना मे ऑडिशन होगा जिनकी तारीफ 17 अक्टूबर 2018, लखनऊ में 21 अक्टूबर, फरुखाबाद में 12 अक्टूबर, गोरखपुर में 30 अक्टूबर,उन्नाव में 15 अक्टूबर, वह नेपाल में 3 नवंबर, को ऑडिशन की तारीख तय की गई है जो कि  इस शो के द्वारा विभिन्न शहरों के डांस कलाकारों के उनकी कला को निखारने का एक सुनहरा मौका मिला हैं दी  टैलेंटेड टाइटन्स के डायरेक्टर यादवेंद्र यादव व ऑर्गनाइजर रजत, मैनेजर टॉक्सी रिषभ,क्रुमेंम्बर आदित्य, रुचि, सावन, माघवेंद्र ,आकाश, लिटिल, अमरदीप ,सोहित ,मनीष, किशन, अनिकेत ,अमन, होंगे। कानपुर में यह प्रतियोगिता 17 नवंबर को ग्रांड फिनाले लाजपत भवन मोतीझील में डांसिंग सेलिब्रिटी तुषार कालिया डांस के दीवाने जज होंगे जो वहां पर जजमेंट करेंगे उसके बाद इसका सेमीफाइनल10 नवंबर  लखनऊ में होगा जहॉ पर पार्टिसिपेंट प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision