विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।
माधौगढ़ नगर पंचायत मे तहसीलदार कर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में माधौगढ़ वा ई,ओ, बृजकिशोर गौर की अध्यक्षता में आज माधौगढ़ में पॉलिथीन अभियान चलाया गया
[पॉलीथीन को लेकर शासन के सख्त रवैये को देखते हुये शुक्रवार को अधिकारियों ने एक बार फिर बाजारों में अभियान चला कर पॉलीथीन जब्त की है तथा जुर्माने की रसीद काट कर उन्हें अर्थदंड दिया है। तहसीलदार कर्मवीर और नगर पंचायत माधौगढ़ के ईओ बृजकिशोर गौर अपने अधीनस्थों के साथ बाजारों में निकले और पॉलीथीन तलाशी। अधिकारियों को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया क्योंकि प्रशासन की ढील पोल का फायदा उठाते हुये दुकानदारों ने फिर से पॉलीथीन का व्यापक उपयोग शुरू कर दिया था। कई दुकानों में पॉलीथीन मे पकड़ी गयी। इस अवसर पर तहसीलदार कर्मवीर सिंह यू बृजेश कुमार गौर पुरुषोत्तम तिवारी तेज सिंह वर्मा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें