Latest News

सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

भारत सरकार की सोलर लैंप योजना के तहत ब्लाक - कदौरा की समूह की 50 महिलायों का सोलर लैंप असैंबली एवं डिस्ट्रीब्यूशन का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ#Public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।

जनपद -जालौन

ब्लाक - कदौरा की समूह की 50 महिलाओं को सोलर लैंप बनाने व वितरण करने का दिया जा रहा है 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला ग्राम विकास संस्थान बोहदपुरा जालौन मे दिया जा रहा है 

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एन. आर.एल.एम विभाग के उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री अशोक कुमार गुप्त ने ने किया ।

आईआईटी मुंबई के सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट वीरेंद्र ने बताया बताया कि 70 लाख सौर ऊर्जा लैंप योजना चलाई जा रही है ये योजना भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं आईआईटी मुंबई, ईईएसएल, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में चलाई जा रही 

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न गॉव से चयनित समूह की  50  महिलाओं को आईआईटी मुम्बई के अनुभवी ट्रेनर , (Virendra)  व नोडल सीएलएफ के टेक्नीकल मैनेजर ने हिमांशू बाजपेयी द्वारा दिया जा रहा है ।
इस योजना के अंतर्गत समूह की महिलाए असैंबली एवं डिस्ट्रीब्यूशन, रिपेयरिंग, सौर उधमी का कार्य करेगी ।इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार एवं स्कूल जाने वाले ग्रामीण बच्चो को स्वच्छ प्रकाश मिलेगा।

इस 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मे सभी महिलाओं को योजना का परिचय बताया जायेगा, व सभी लैंप के घटकों का परिचय, टूल किट का परिचय व सौर ऊर्जा, विधुत ऊर्जा का परिचय बाताया जायेगा तथा सभी लैंप के घटकों का तकनीकी व भौतिक परीक्षण करना सिखाया जायेगा, तकनीकी जॉच मे सोलर पैनल मे करंट,बैटरी बोल्टेज मलटीमीटर एवं टेस्टिंग जिग की सहायता से सिखाया जायेगा ।
एवं लोड एलईडी, लोड बायर, एवं पीसीबी का तकनीकी का परीक्षण करना सिखाया जायेगा सभी परीक्षण के बाद महिलाए लैंप बनाना सीख लेगी ।सभी महिलाओं को लैंप वितरण का तरीका भी सिखाया जायेगा कि किस प्रकार से स्कूल व गॉव प्रचार प्रसार किया जाना हैं व वितरण के समय जो प्रपत्र भरना सिखाया जायेगा व सेंटर इंचार्ज व सुपरवाइज़र व  डाटा आपरेटर को उनकी जिम्मेदारी बतायी जायेगी

यह योजना भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा जारी इस योजना का उद्देश्य भारत के सभी गरीब प्रारम्भिक से माध्यमिक स्तर (1-12) तक छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए स्कूल में लैम्प वितरण 100 रू  में किया जायेगा  जब कि इस लैंप की वास्तविक मूल्य 700 रू है | इस  लैम्प को असेम्बल करने में 12 रू0 प्रति लैम्प एवं वितरण करने वाली महिलाओं को 17 रू0 प्रति लैम्प दिया जायेगा। जिससे महिलाएं 1 दिन में 300 से 400 रू0 तक लगभग आमदनी कर सकती है। 

   ये परियोजना उन उन क्षेत्रों में चलाई जा रही है जहां पर या तो बिजली का कनेक्शन नहीं है और कनेक्शन है तो या तो बिजली की कटौती होती है या फिर उनसे प्राप्त प्रकाश नहीं मिलता उसके कारण या फिर स्कूल जाने वाले बच्चे शाम को किरोसिन दीपक में पढ़ते हैं या तो उनके पढ़ने में असुविधा होती है । इसलिए सोलर लाइट परियोजना विशेष रूप में स्कूल के बच्चों के लिए तैयार की है । सोलर लैंप प्रशिक्षण के बाद यही के समुदाय की महिलाएं असैंबली एवं डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य करेगी|
 जनपद - जालौन मे इस योजना के अंतर्गत  ब्लाक कदौरा का चयन किया गया इस ब्लाक मे एक  असैंबली एवं डिस्ट्रीब्यूशन केंद्र स्थापित कर लिया गया है तथा इस ब्लाक ब्लाकों मे 49  हजार बच्चो को स्टडी सौर ऊर्जा लैम्प वितरण किया जाना हैं तथा 50 महिलाओं को रोजगार मिलेगा ।

इस योजना के अंतर्गत प्रमुख सचिव   ग्राम विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले स्तर पर जिलाधिकारी व     मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे जिले  के सभी अधिकारियों की कमेटी बनायी गयी है ।
माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना मे से एक है ।

ये योजना उत्तर प्रदेश के 29 जिले के 115 ब्लाकों मे लागू की गयी जहॉ पर 34 लाख बच्चों को स्टडी सौर ऊर्जा लैम्प वितरण किया जाना हैं अभी तक ये योजना 17 जिलों मे चल रही हैं जहॉ पर 4 लाख 50 हजार बच्चो को स्टडी सौर ऊर्जा लैम्प वितरण हो गया है तथा 1000 महिलाए रोजगार भी मिला है ।
इस मौके पर उपस्थिति जिला मिशन मैनेजर दुर्गा प्रसाद व ब्लाक मिशन मैनेजर पुष्पेनदर मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision