विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।.
उरई ।लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर ओपन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजयी प्रतिभागियो को पुरष्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर को लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे इन्दिरा स्टेडियम से कालपी रोड की तरफ 2.5 किलोमीटर की ओपन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2100, 1100, तथा 501 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें