Latest News

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

व्यवसाय बनी शिक्षा, 90 करोड़ में एक प्रश्न ,संपूर्ण बेसिक शिक्षा अव्यवस्था के घेरे में, डॉ यज्ञ दत्त शर्मा।#Public statement




उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.                    
   उरई। उत्तर प्रदेश की संपूर्ण बेसिक शिक्षा अव्यवस्था के घेरे में है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, नियुक्तियों हो नहीं रहीं हैं। 65000 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां प्रारंभ की गई तो भारी गड़बड़ी के चलते जांच के लिए प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय व भूसरेड्डी की अध्यक्षता में संपन्न परीक्षा के संबंध में जांच समिति गठन करनी पड़ी। जिसके संबंध में अन्तिम फैसले के आधार पर नियुक्तियां बाकी है।.   उक्त तथ्य प्रकाश में आते ही इलाहाबाद - झांसी क्षेत्र के स्नातक विधायक व प्रधानाचार्य परिषद के संयोजक डॉ यज्ञ दत्त शर्मा ने बताया कि संपूर्ण बेसिक शिक्षा अव्यवस्था के घेरे में है और उसे व्यवसाय बना दिया गया है। उनका मानना है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अलग से परीक्षा कराना नौकरशाहों की योजना परीक्षा के नाम पर अतिरिक्त पैसा पैदा करना है।  डा0 शर्मा का आरोप है कि टीईटी परीक्षा के लिए पांच सौ रुपए प्रति छात्र लिया जा रहा है जबकि एक प्रश्न पत्र होता है। एक प्रश्न पत्र के लिए पांच सौ रुपए की धनराशि और 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र भरे जाने से 90 करोड़ रुपये आएगा। प्रश्न है कि क्या टीईटी परीक्षा में नब्बे रुपए खर्च हो जाएंगे। इसकी जांच की जाए और दोषियों को दण्डित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision