Latest News

सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

सावधान -- गाढ़ा मज़ा का दावा करने वाली नमस्ते इंडिया परोस रही है मीठा जहर

सावधान -- गाढ़ा मज़ा का दावा करने वाली नमस्ते इंडिया परोस रही है मीठा जहर ।।

ग्राहकों को बेच रही एक्सपायरी घी ।

कानपूर :- आपने कानपुर शहर  के चौराहों में बड़ी -बड़ी होर्डिंग में देखा होगा  कि दूध उत्पादन की  नमस्ते इंडिया  नाम की कंपनी गाढ़ा मज़ा होने का दावा करती है लेकिन आप को ये जान के आश्चर्य  होगी कि यह दावा सिर्फ और सिर्फ एक दावा है हकीकत कुछ और है ।आपको अब मामले से अवगत कराते है जैसा की हम जानते है कि नमस्ते इंडिया दूध उत्पादन कंपनी के रिटेल आउटलेट शहर के विभिन्न जगहों पर है इनके आउटलेट में दूध , घी, मट्ठा, पनीर मिलती जिसको एक समयाविधि के अंदर उपयोग में लाना होता है लेकिन आप को यह जान के हैरानी होगी की कानपुर शहर  के बिरहाना रोड में स्थित  रिटेल आउटलेट  में अभिषेक जायसवाल नाम का ग्राहक  को अगस्त 2017 का 200  मिलीग्राम का घी विक्रय कर दिया जिसको  अभिषेक ने अपने घर में उपयोग करने के लिए दे दिया शाम को अभिषेक के घर वालो ने बताया कि यह घी तो एक्सपायर हो चुका है  तो ग्राहक ने उस ही दुकान में बदलाने के लिए गए तो दुकान में मौजूद कंपनी के कर्मी ने अभिषेक को यह कह कर भगा दिया कि यह घी मेरे यहाँ का नही है और तुम्हे जहाँ शिकायत करनी हो करो जा कर और कंपनी सेल्स ऑफिसर से संपर्क किया तो वह भी ग्राहक को गुमराह करने लगा । अब सोचने की बात यह है कि इतनी बड़ी कंपनी इतने बड़े स्तर पर लापरवाही कर के हमारे और आप की ज़िन्दगी से गाढ़ा मज़ा का दावा करके कहीं खिलवाड़  तो नही कर रही है ? इस संबंध में अभिषेक जायसवाल का कहना है उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय  ने शिकायत पत्र देकर कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया है और अब देखना होगा कि सम्बंधित विभाग क्या कार्यवाही करता है । हमारी आप सभी से अपील है कोई भी खाने के चीज़ लेने से पहले उसमे एक्सपायरी जरूर देख ले नही तो आप को यह पड़ सकता है भारी ।

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision